अपने शरीर का गलत इस्तेमाल नहीं कर सकती- क्यों बोली एक्ट्रेस? शादीशुदा सिंगर संग था अफेयर

2 MAY 2025

Credit: Instagram

एक्ट्रेस कुनिका सदानंद 61 साल की हैं, वो 80s में शादीशुदा कुमार सानू को डेट करने के लिए सुर्खियां बटोर चुकी हैं. लेकिन एक्ट्रेस को आजकल की डेटिंग लाइफ से खासी नाराजगी है. 

कुनिका ने जताई नाराजगी

एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें कैजुअल अफेयर, सिचुएशनशिप और वन-नाइट स्टैंड जैसे रिश्ते बिल्कुल पसंद नहीं है, जो आजकल आम हो गया है. 

हिंदी रश से बातचीत में कुनिका बोलीं- मैंने कभी किसी रिश्ते को वन-नाइट स्टैंड या सिर्फ एक अफेयर की तरह नहीं देखा. मेरी जिंदगी में जितने भी रिश्ते रहे हैं हमेशा उनके साथ अपनी फ्यूचर देखा.

मुझे वन-नाइट स्टैंड, फ्रेंड्स विद बेनेफिट्स या सिचुएशनशिप जैसे कॉन्सेप्ट समझ में ही नहीं आते. क्योंकि इसमें आप अपने आपको किसी ऐसी चीज में झोंक देते हैं जिसमें कोई मतलब ही नहीं होता. 

मैं अपने शरीर को, अपने मन को, अपने दिल को इतना सम्मान देती हूं कि मैं उसका इस तरह से गलत इस्तेमाल नहीं कर सकती. और अगर मैं किसी रिश्ते में हूं, तो वो भविष्य के लिए होना चाहिए. 

कुनिका आगे बोलीं- और ये दुख की बात है कि वो रिश्ता नहीं चल पाया, लेकिन जितने दिन भी चला, बहुत प्यारी-प्यारी यादें दे गया और मैं उन यादों के सहारे भी जिंदगी जी सकती हूं.

जो लोग ऐसे परिवारों में बड़े होते हैं जहां प्यार और स्थिरता होती है, वो ज्यादातर समय कमिटेड रिश्ते ही चाहते हैं, और उनके लिए नजदीकी का मतलब भावनात्मक जुड़ाव होता है. 

कुनिका ने साथ ही कहा कि वहीं जिनका अटैचमेंट स्टाइल थोड़ा इग्नोर करने वाला होता है, वो ज्यादा इंडिपेंडेंस पसंद करते हैं और कैजुअल रिलेशनशिप की ओर झुकते हैं.