06 June 2025
Credit: Instagram
एक्ट्रेस कंगना रनौत पिछले कुछ सालों से बॉलीवुड इंडस्ट्री में फ्लॉप चल रही हैं. उनकी पिछली फिल्म 'इमरजेंसी' बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई.
कंगना कई मौकों पर इंडस्ट्री के खिलाफ ऐसे बयान भी देती हैं जिससे कई लोग उनसे खफा हो जाते हैं. हाल ही में एक्ट्रेस कुनिका सदानंद ने उन्हें इंडस्ट्री में निगेटिविटी फैलाने पर फटकार लगाई है.
कुनिका का कहना है कि कंगना कभी अच्छी बातें नहीं करती हैं. वो जिस जगह से फेमस हुई हैं, उसी को बुरा-भला कहती हैं जिसकी बदौलत इंडस्ट्री के लोग उन्हें पसंद नहीं करते हैं.
मेरी सहेली संग एक इंटरव्यू में कुनिका ने कहा, 'आप कंगना का नेचर देख लीजिए. उनके मुंह से कोई मीठी बात निकलती है क्या? जब देखो बकवास. वो हमेशा निगेटिव बोलती हैं.'
'जिस थाली में खाती हैं, उसी में छेद करती हैं. इस इंडस्ट्री ने उन्हें उठाया और हीरोइन बनाया है. आप एक आउटसाइडर थे लेकिन तभी आपको मौका मिला ना? क्या शाहरुख खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और इरफान खान आउटसाइडर नहीं थे?'
'मुझे ये कहने के लिए माफ करना लेकिन कंगना रनौत जब भी मुंह खोलती है तो गंदा ही बोलती है. मुझे वो पसंद नहीं हैं. खासतौर पर इसलिए क्योंकि वो लोगों के बारे में गलत बातें ही करती हैं.'
कुनिका ने आगे कंगना को अपनी फिल्में प्रोड्यूस, डायरेक्ट और उसमें एक्टिंग करने पर भी घेरा. उनका कहना है कि एक्ट्रेस इनसिक्योरिटी के चलते अपनी फिल्मों के डायरेक्टर्स हटा देती हैं.
कुनिका ने कहा, 'मुझे नहीं मालूम उन्हें अपनी फिल्मों के लिए कहां से फंडिंग मिल जाती है. मैं चाहती हूं कि उनकी फिल्में चलें क्योंकि मैं उन्हें बतौर एक्टर बहुत मानती हूं.'
'आपको मणिकर्निका फिल्म के लिए पैसे मिल गए, फिर आपने एक डायरेक्टर को हायर किया लेकिन बाद में आपने उसे निकाल दिया क्योंकि आप उससे इनसिक्योर हो रहे थे.'
बात करें कुनिका सदानंद की, तो उन्हें 90s की कई हिट फिल्मों में देखा गया है. सिंगर कुमार सानू संग उनके अफेयर के भी काफी चर्चे रहे जिसे एक्ट्रेस ने कुछ समय पहले खुद कंफर्म भी किया था.