8 साल का रिश्ता, मशहूर TV एक्टर ने गुपचुप रचाई शादी, बोला- हम सिर्फ...

5 June 2025

Credit: Instagram

कुंडली भाग्य एक्टर आशीष त्रिवेदी ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड रानी पटेल से शादी करके सबको सरप्राइज कर दिया है.

आशीष त्रिवेदी ने रचाई शादी 

उन्होंने इंस्टाग्राम पर हल्दी सेरेमनी की फोटोज शेयर की हैं, जिसे देखकर उनके चाहने वालों का दिन बन गया है.

वहीं अब TOI को दिए इंटरव्यू में उन्होंने अपनी शादी को लेकर बात की. एक्टर ने कहा कि 'हमारी शादी 5 मई को छत्तरपुर, मध्यप्रदेश में हुई.'

'हमने पिछले कई सालों में जो फोटोज ली हैं, वो प्री-वेडिंग शूट से कई ज्यादा मायने रखती हैं. हम शादी को प्राइवेट रखना चाहते थे. हमारी शादी में सिर्फ 100 लोग शामिल हुए.'

'हम इसे पर्सनल रखना चाहते थे. इसलिए ज्यादा लोगों को इनवाइट नहीं किया. क्योंकि ये मेरी जिंदगी का अहम दिन था. इसलिए मैं हर चीज कस्टमाइज्ड चाहता था.'

'हमने शादी की तैयारी फरवरी से शुरू कर दी थी. तब जाकर अब सारी चीजें अच्छे से हो पाईं.'

आशीष ने 8 साल की डेटिंग के बाद शादी क्यों की? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि 'हमने शादी के लिए इतना वक्त लिया, ताकि हम जिंदगी के उतार-चढ़ाव साथ में देख सकें.'