पोस्टपार्टम डिप्रेशन में एक्ट्रेस, जुड़वां बच्चों को दिया था जन्म, बोली- कुछ दिन तो...

23 May 2025

Credit: Shraddha Arya

टीवी स्टार श्रद्धा आर्या अपने सीरियल 'कुंडली भाग्य' के लिए जानी जाती हैं. कुछ महीनों पहले ही श्रद्धा मां बनी हैं. जुड़वां बच्चों को इन्होंने जन्म दिया है. 

श्रद्धा का छलका दर्द

वैसे तो श्रद्धा काम पर वापसी कर चुकी हैं, लेकिन पोस्टपार्टम डिप्रेशन से जूझ रही हैं. हाल ही में एक पोस्ट शेयर कर एक्ट्रेस ने अपना दर्द बयां किया. 

श्रद्धा ने लिखा- आपके अंदर काफी बदलाव आ रहे हैं और आप इन्हें देखते हुए कुछ नहीं कर सकते हैं. नई मांएं जिस तरह के इमोशनल और फिजीकल बदलाव से गुजरती हैं, वो बड़ी बात है.

उन्हें कई बारी न सपोर्ट मिल पाता है और न ही अच्छाई. पर याद रखें, आप फेल नहीं हो रही हैं, बल्कि उस चीज के लिए खुद को तैयार कर रही हैं जो शायद काफी लोग अनदेखा कर देते हैं. 

आपका ये नया वर्जन, जिसमें आप खुद को खोए हुए और न पहचानते हुए जीते हैं, ये मत समझिएगा कि आप टूट रहे हैं. नहीं, आप टूट नहीं रहे, बल्कि आप आगे के लिए तैयार हो रहे हैं.

आप आगे बढ़ रहे हैं. धीरे, आराम से और ग्रेस के साथ. वो भी तब, जब आप कई बारी खुद को समझ नहीं पाते हैं. अगर आप हील कर रहे हैं तो ये मत समझना कि आप अपनी पुरानी चीजों पर वापस लौट रहे हैं.

नहीं, आप कुछ नया बन रहे हैं. ये ब्लरनेस एक दिन जरूर हटेगी. तिनका-तिनका करके आप खुद को जोड़ोगे और मजबूत बनोगे, काफी मजबूत.