28 March 2023 PC: Instagram

वेकेशन पर रोमांटिक हुई एक्ट्रेस, पूल में किया Liplock, पति की गोद में बैठकर किया था डिनर

वेकेशन पर रोमांटिक हुईं श्रद्धा

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या हैप्पी फेज में हैं. एक्ट्रेस पति संग खुशहाल जिंदगी गुजार रही हैं. 

Pic Credit: Getty Images

श्रद्धा आर्या बीते कुछ दिनों से मालदीव में हसबैंड संग रोमांटिक वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं. 

वेकेशन के हर मोमेंट की झलक एक्ट्रेस फैंस संग भी शेयर कर रही हैं. अब उन्होंने मालदीव वेकेशन का एक स्पेशल वीडियो शेयर किया है. 


श्रद्धा के वीडियो में उनके वेकेशन के सभी स्पेशल मोमेंट्स देखे जा सकते हैं. एक्ट्रेस प्लेन में पति पर प्यार लुटाती भी दिख रही हैं. 

वीडियो में श्रद्धा और उनके हसबैंड को पूल में रोमांटिक होता हुआ भी देखा जा सकता है. श्रद्धा अपने पति संग लिपलॉक करती दिख रही हैं. 

श्रद्धा ने अपने और पति की डेट नाइट की झलक भी फैंस को दिखाई है. कपल का वेकेशन वीडियो किसी ड्रीम डेट से कम नहीं है. 

श्रद्धा ने अपने सिजलिंग बिकिनी लुक्स भी शेयर किए हैं. ब्लैक बिकिनी में एक्ट्रेस के स्वैग का जवाब नहीं है. 

एक जगह एक्ट्रेस पर्पल कलर की मोनोकनी में भी दिखाई दीं. उनका अंदाज और कातिलाना अदाओं पर फैंस फिदा हो गए हैं. 

श्रद्धा आर्या ने इससे पहले अपनी डेट की तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें वो पति की गोद में बैठी दिखी थीं.