27 Apr 2024
Credit: Instagram
'कुंडली भाग्य' सीरियल में 'पृथ्वी' का रोल अदा करने वाले एक्टर संजय गगनानी इन दिनों सुर्खियों में हैं.
3 साल पहले 28 नवंबर 2021 एक्टर ने धूमधाम से गर्लफ्रेंड पूनम प्रीत भाटिया संग शादी रचाई थी.
शादी से पहले दोनों 9 साल तक लिव-इन रिलेशनशिप में भी रहे थे. कुछ दिन पहले खबर आई कि पूनम और संजय की शादी में खटपट चल रही है.
इसके बाद हर जगह इनके तलाक की चर्चा होने लगी, लेकिन अब इस खबर की सच्चाई सामने आ चुकी है.
तलाक की खबरों के बीच शुक्रवार को संजय और पूनम को एक फिल्म इवेंट में साथ दिखाई दिये. दोनों हंसी-खुशी नाचते दिखे.
दोनों को देखकर कहीं से नहीं लगा कि ये तलाक लेने वाले हैं. वीडियो देखकर पता चल रहा है कि इनके बीच कोई खटपट नहीं है.
TimesNow में सूत्रों के हवाले से कहा कि कपल के बीच किसी तरह की अनबन नहीं है. तलाक की खबर सिर्फ अफवाह है. दोनों एक-दूसरे साथ खुश हैं. निगेटिव खबरों से पूनम काफी दुखी हैं.
हालांकि, अब तक पूनम या संजय में से किसी ने भी तलाक की खबरों पर सामने से कुछ नहीं कहा है.