‘टेम्पटेशन आइलैंड इंडिया’ फेम निकिता भामिदिपति ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड और ‘कुंडली भाग्य’ फेम एक्टर बसीर अली संग रिश्ते को लेकर बड़ा खुलासा किया है.
एक पॉडकास्ट में बसीर को लेकर निकिता ने कई हैरान करने वाली बातें शेयर की हैं. एक्ट्रेस ने बसीर संग अपने रिलेशन को टॉक्सिक और अपमानजनक बताया है.
यूट्यूबर श्रेया कार्ला संग बातचीत में उन्होंने कहा- ये मेरा अब तक का सबसे खराब रिलेशनशिप था.
'मैं किसी ऐसे व्यक्ति के बारे में बात नहीं करना चाहती जो इतना घिनौना है. हमारा रिश्ता बहुत टॉक्सिक था, और हमें हर किसी को अपनी जिंदगी से अलग करना पड़ा, जो नहीं होना चाहिए था.'
निकिता कहती हैं- वो मुझे कंट्रोल करने की कोशिश कर रहा था. उसने कभी धोखा नहीं दिया, लेकिन ये रिश्ता काफी जहरीला था.
एक्ट्रेस बताती हैं- मैं उस चीज को कभी रिश्ते का नाम नहीं दे सकती, क्योंकि इसने मेरा समय और एनर्जी दोनों बर्बाद की है. निकिता कहती हैं कि 'मुझे नहीं पता कि मैं उसके साथ क्यों थी, लेकिन वो बहुत ज्यादा अब्यूजिव था.'
निकिता ने 'टेम्पटेशन आइलैंड इंडिया' में अपनी बोल्डनेस को लेकर सुर्खियों में रही थीं. उन्होंने बाथ टब में कई बोल्ड सीन दिए. शो में उनका नाम 'बिग बॉस ओटीटी 2' फेम जैद हदीद संग भी जोड़ा गया था. पर निकिता का कहना है कि वो जैद को डेट नहीं कर रही हैं.