कुंडली भाग्य फेम एक्ट्रेस अंजुम फकीह अपने बोल्ड स्टेटमेंट के चलते सुर्खियों में रहती हैं. अब एक बार फिर अंजुम हेटर्स के निशाने पर आ गई हैं.
दरअसल, अंजुम नो मेकअप लुक में बाहर घूम रही थीं. एक्ट्रेस को देखकर पैपराजी उन्हें कैमरे में कैद करने लगे.
लेकिन पैपराजी को देखकर अंजुम उनसे कहने लगीं कि उन्हें ऐसी हालत में कैप्चर ना करें.
अंजुम पैपराजी से कहती हैं- अरे बोल तो दिया करो, मेकअप करके आऊंगी, ढंग के कपड़े पहनूंगी. हर रोज इन्हीं कपड़ों में कवर कर लेते हो.
'ये ठीक नहीं है. एक्ट्रेस आगे चिल्लाते हुए पैपराजी से कहती हैं कैमरा पैन क्यों कर रहा है? बहुत मार खाएगा. '
(Video Credit: Viral Bhayani)
हालांकि, अंजुम ये सब मजाकिया अंदाज में कहती हैं. लेकिन एक्ट्रेस की शिकायत पर पैपराजी उनसे कहते हैं कि वो गुस्सा ना करें.
अंजुम का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कई यूजर्स एक्ट्रेस के इस बिहेवियर पर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा- इतनी ओवरएक्टिंग क्यों कर रही हो, जैसी हो वैसी ही दिखोगी.
दूसरे यूजर ने लिखा- जब कॉन्फिडेंस नहीं है, तो फिर ऐसे निकलती क्यों हो?
एक अन्य यूजर ने लिखा- पैपराजी एक तो कवर कर रहे हैं. ऊपर से नखरे दिखा रही है. अंजुम फकीह के इस एटीट्यूड पर आप क्या कहेंगे?