'कुंडली भाग्य' एक्ट्रेस का ट्रोल्स को दो टूक जवाब, बोलीं- फर्क नहीं पड़ता, सोचते रहो...

14 Oct 2023

फोटो- आकांक्षा जुनेजा, इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस आकांक्षा जुनेजा आजकल 'कुंडली भाग्य' में अपने किरदार निधि से घर-घर में पॉपुलर हो रही हैं. हाल ही में इन्होंने एक फोटोशूट कराया था, जिसपर काफी निगेटिव कॉमेंट्स आए.

आकांक्षा ने लगाई ट्रोल्स की क्लास

एक्ट्रेस ने इन ट्रोल्स को अब मुंहतोड़ जवाब दिया है. दरअसल, आकांक्षा ने जो शूट कराया था, उसमें वो ब्लैक रिवीलिंग ड्रेस और रेड लिपस्टिक में अजीब पोज देती नजर आई थीं. 

एक यूजर ने लिखा था- पूरी की पूरी बकवास लग रही हो, फोटो में भी विलेन लगती हो और रियलिटी में तो विलेन हो ही गई है. 

इसपर आकांक्षा ने जवाब देते हुए कहा- ये लोग एक मिनट की फेम पाने के लिए इस तरह लिखते हैं. खुश हो जाते हैं, जब इन्हें रिप्लाई मिल जाता है. 

"वो लोग इस तरह के कॉमेंट्स ही इसलिए करते हैं, जिससे हम भड़क जाएं. पर मैं शांत रहने वाले लोगों में से हूं. यही मेरी पर्सनैलिटी भी है. मुझे फर्क नहीं पड़ता कि लोग क्या कह रहे हैं या फिर क्या लिख रहे हैं."

"उन लोगों के लिए यह एक फोटो है, पर मेरे लिए फोटोशूट कराना और वो पॉपुलर हो जाना बड़ी बात है. अगर कोई मेरे बारे में खराब लिखता है तो उससे मैं अफेक्ट नहीं होती हूं."

"मेरे किरदार के लिए भी कई लोग मुझे मैसेज करते हैं, जिन्हें पढ़कर मेरा कॉन्फिडेंस बढ़ता है. बाकी कुछ लोग खराब भी लिखते हैं तो उनपर मैं ध्यान नहीं देती."