टीवी के पॉपुलर शो 'कुंडली भाग्य' में 35 साल की श्रद्धा आर्या लीड रोल में नजर आ रही हैं.
शो में तो इन्हें फैन्स पसंद करते ही हैं. साथ ही रियल लाइफ में भी इनकी फैन फॉलोइंग कम नहीं है.
हाल ही में श्रद्धा पति राहुल संग मालदीव में वेकेशन एन्जॉय कर मुंबई वापस लौटी हैं.
पर एक्ट्रेस हैं कि वेकेशन जोन से बाहर ही नहीं आ पा रही हैं.
श्रद्धा ने कुछ थ्रोबैक फोटोज शेयर की हैं, जिनमें उनका सिजलिंग अंदाज बखूबी देखा जा सकता है.
व्हाइट बॉडी फिटेड, थाई हाई स्लिट ड्रेस में श्रद्धा एक लकड़ी से बने नेस्ट में बैठी नजर आ रही हैं.
इस ड्रेस में ब्लैक एंड व्हाइट रिंग्स की स्ट्रेप्स हैं. जो लुक में चार चांद लगी रही हैं.
ड्रेस के साथ श्रद्धा ने बेज कलर की बाथरूम स्लीपर्स पहनी हुई हैं. वह एक से बढ़कर एक पोज देती दिख रही हैं.
पर लोग, श्रद्धा को उनके बढ़ते वजन को लेकर ट्रोल करने लगे हैं.
लोगों का कहना है कि शादी के बाद श्रद्धा ने वजन बढ़ा लिया है और इस फिटेड ड्रेस में यह साफ नजर आ रहा है.
पर श्रद्धा को क्या ही फर्क पड़ता है. वह वो करती हैं जो उनका करने का मन करता है.