जुड़वां बच्चों की मां बनने के बाद स्क्रीन से दूर हुई थी एक्ट्रेस, अब कमबैक को तैयार, फैंस खुश

19 Apr 2025

Credit: Instagram

टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या को 'कुंडली भाग्य' शो से घर-घर में खास पहचान मिली है. करियर के पीक पर एक्ट्रेस ने शादी रचाई थी. फिलहाल वो स्क्रीन से दूर मदरहुड जर्नी एन्जॉय कर रही हैं. 

कमबैक करेगी एक्ट्रेस?

श्रद्धा आर्या ने 29 नवंबर को जुड़वां बच्चों को जन्म दिया था. एक्ट्रेस के घर एक बेटे और एक बेटी की किलकारी गूंजी थी. 

मगर अब ऐसी चर्चा है कि मां बनने के 5 महीने के बाद श्रद्धा 'कुंडली भाग्य' शो में अपना कमबैक कर सकती हैं. 

दरअसल, हाल ही में टेलीचक्कर संग बातचीत में श्रद्धा से पूछा गया कि क्या वो शो में वापस लौटने के बारे में सोच रही हैं? इसपर एक्ट्रेस के जवाब ने फैंस को कंफ्यूज कर दिया है. 

श्रद्धा आर्या ने शो में अपनी वापसी पर कहा- एक बड़ा हां...मैं भाग्य यूनिवर्स का हिस्सा होने को मिस करती हूं. 

श्रद्धा आर्या के जवाब से माना जा रहा है कि मैटरनिटी ब्रेक के बाद वो शो में अपनी वापसी करने के लिए तैयार हैं. एक्ट्रेस के कमबैक की खबर सुनते ही फैंस सुपर एक्साइटेड हो गए हैं. हालांकि, श्रद्धा ने अभी ज्यादा डिटेल शेयर नहीं की है. 

श्रद्धा आर्या की बात करें तो उन्होंने 'कुमकुम भाग्य' के स्पिन-ऑफ शो 'कुंडली भाग्य' में प्रीता का किरदार निभाया था. उन्हें शो से काफी प्यार मिला है. अब एक्ट्रेस शो में कब वापस लौटेंगी ये देखने वाली बात होगी.