'मैं बोलूंगी मेकर्स को...', कैब ड्राइवर की रिक्वेस्ट सुन हैरान रह गई एक्ट्रेस, Video

24 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया

टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या से एक कैब ड्राइवर ने ऐसी रिक्वेस्ट कर डाली कि वो हैरान रह गईं. 

प्रीता से ड्राइवर की रिक्वेस्ट

एक्ट्रेस ने इसका वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. वीडियो को श्रद्धा ने ही शूट किया है, इसमें ड्राइवर बैक साइड से बोलता दिख रहा है.

ड्राइवर ने कहा- प्रीता दीदी, आप खाली सीरियल में रोती रहती हो. एक बार तो हंसते हुए हम देखना चाहते हैं, एक बार प्लीज हमारी रिक्वेस्ट है. 

इसके जवाब में श्रद्धा कहती हैं- ओके, आपकी ये रिक्वेस्ट मैं अपने सीरियल के मेकर्स को बोल दूंगी. 

हालांकि ड्राइवर इतने पर ही नहीं रुकता है. वो आगे कहता है- सच्ची में कसम खाके बोलता हूं. झूठ नहीं है. 

आप कोई एक एपिसोड बोल दो वहां पर क्या हुआ था, हम बता देंगे, वहां पर क्या हुआ था. सारे एपिसोड देखा है, पर सच्ची में रोती रहती हो मैडम. 

कैब वाले की बात सुनकर श्रद्धा भी बेहद खुश होती हैं और बोलती हैं- ठीक है अब थोड़ा हंस के दिखाती हूं.

श्रद्धा ने इसका वीडियो शेयर कर बताया कि ये सब शूट पर जाते समय हुआ. इस वीडियो में उन्होंने एकता कपूर को भी टैग किया. 

कुंडली भाग्य सीरियल 6 साल से जी टीवी पर एयर हो रहा है. एकता कपूर के प्रोडक्शन में बना ये शो लोगों का फेवरेट है.