प्रेग्नेंसी का 9वां महीना, एक्ट्रेस ने किया जमकर डांस, बेबी बंप देखकर होगी हैरानी

14 NOV

Credit: Instagram

कुंडली भाग्य की एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में हैं. बहुत जल्द उनकी डिलीवरी होने वाली है.

मां बनने वाली हैं श्रद्धा

एक्ट्रेस ने प्रेग्नेंसी फेज को जमकर एंजॉय किया है. पार्टीज हो या सोशल गैदरिंग, श्रद्धा कहीं भी मस्ती और डांस करने का मोमेंट मिस नहीं करतीं.

बेबी शावर के बाद एक्ट्रेस हाल ही में अपने दोस्त की बर्थडे पार्टी में पहुंची थीं. उनके पति राहुल नागल भी नजर आए.

व्हाइट गाउन में बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए श्रद्धा स्टनिंग लगीं. प्रेग्नेंसी ग्लो उनके चेहरे पर साफ दिखा.

कैप्शन में एक्ट्रेस ने बताया कि बच्चा होने से पहले की ये उनकी लास्ट पार्टी है. यहां श्रद्धा की मुलाकात टीना अंबानी से भी हुई.

श्रद्धा ने पार्टी में जमकर डांस किया. हैवी बेबी बंप के बावजूद एक्ट्रेस ने डांस करना मैनेज किया.

एक्ट्रेस ने बेबी शावर में भी जमकर डांस किया था. दोस्तों ने श्रद्धा को खूब पैंपर किया था.

प्रेग्नेंसी में श्रद्धा का बिंदास स्टाइल फैंस को पसंद आ रहा है. अब बस उनके बेबी के दुनिया में आने का इंतजार है.

श्रद्धा ने 2021 में राहुल नागल संग शादी की थी. उनके पति इंडियन नेवी में ऑफिसर हैं. कपल का ये पहला बच्चा होगा.