'काम चाहिए तो करो कंप्रोमाइज', 22 की एक्ट्रेस से कास्टिंग एजेंट ने कहा, फिर...

14 अक्टूबर 2023

फोटो: @mrinal.navell

टीवी शो कुंडली भाग्य में नजर आने वाली एक्ट्रेस मृणाल नवल ने अपने साथ हुए डरावने कास्टिंग काउच के बारे में बताया है. एक्ट्रेस का किस्सा काफी डरावना है.

मृणाल ने सुनाया किस्सा

मृणाल ने बताया कि कैसे एक विज्ञापन में काम के बदले एक कास्टिंग एजेंट ने उनसे कंप्रोमाइज करने को कहा था. इसके बाद क्या हुआ ये भी उन्होंने बताया.

एक्ट्रेस ने कहा, 'ये सालभर पहले हुआ था जब मैं अपने पहले शो में काम कर रही थी. मैं टीवी के विज्ञापनों के लिए बहुत ऑडिशन देती थी.'

उन्होंने आगे कहा, 'उसने (कास्टिंग एजेंट) मुझे कहा कि दो लड़कियों को शॉर्ट लिस्ट किया गया है. इनमें से एक को कार्तिक आर्यन के साथ विज्ञापन के लिए फाइनल किया जाएगा.'

'और अगले दिन मुझे मैसेज आया कि रोल पाने के लिए मुझे कंप्रोमाइज करना होगा. मैं जानती थी उसका क्या मतलब है, लेकिन मैं फिर भी चाहती थी कि वो मुझे बताए कि उसका मतलब क्या है.' 

मृणाल नवल कहती हैं, 'मैंने पूछा आप किस कंप्रोमाइज की बात कर रहे हैं? और उसने जवाब दिया, 'कैजुअल हुकअप, एक नाइट आउट, और हम वहां कॉन्ट्रैक्ट साइन कर सकते हैं.'

इस बात से 22 साल की एक्ट्रेस को बड़ा झटका लगा था. लेकिन उन्होंने कास्टिंग एजेंट को बिना लताड़े नहीं जाने दिया. उन्होंने शख्स को खूब बातें सुनाईं.

उन्होंने बताया, 'मैं उसे लताड़ दिया था, जिसके बाद उसने वो मैसेज डिलीट कर दिया. मैंने कहा कि मुझे ऐसी चीजों की जरूरत नहीं हैं.'

'इसके बदले में उसने मुझपर जोर डालने की कोशिश की. उसने कहा कि ये गोल्डन मौका है और मुझे इसे नहीं छोड़ना चाहिए. इससे मैं और गुस्सा हो गई और उसे और सुना दिया.' 

मृणाल के मुताबिक, शख्स ने उन्हें कहा था कि कास्टिंग ऐसे ही होती हैं. अगर वो मान जाएं तो आगे फिल्म भी दिला देगा. इसके बाद एक्ट्रेस ने शख्स को ब्लॉक कर दिया.

मृणाल नवल ने कहा कि लड़कियों को इन सब चीजों को लेकर सतर्क रहना चाहिए और डरना नहीं चाहिए. वो बोलीं, 'अच्छा काम बिना कंप्रोमाइज के भी मिल जाता है.'