लेस्ब‍ियन है ये मशहूर एक्ट्रेस? सहेली ने रखा था सीने पर हाथ, बताया तस्वीर का सच

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

19 मई 2023

टीवी एक्ट्रेस अंजुम फकीह अपने बिंदास अंदाज के लिए फेमस हैं. सीरियल कुंडली भाग्य से उन्हें पहचान मिली.

अंजुम ने तोड़ी चुप्पी

अंजुम की अपनी को-स्टार श्रद्धा आर्या (प्रीता) से अच्छी पटती है. दोनों रियल लाइफ में अच्छी दोस्त हैं.

महीनों पहले दोनों की एक फोटो पर बवाल मचा था. एक तस्वीर सामने आई थी जिसमें श्रद्धा ने अंजुम के सीने पर हाथ रखा हुआ था.

इस फोटो पर खूब बवाल मचा. अंजुम को लोगों ने लेस्बियन का टैग दे दिया. लोग कहने लगे वो लड़कियों में इंटरेस्टेड हैं.

इन सभी आलोचनाओं पर अब अंजुम ने रिएक्ट किया है. एक्ट्रेस का कहना है वे अपनी सभी गर्लफ्रेंड्स के करीब हैं और अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं.

एक इंटरव्यू में अंजुम ने कहा- लोग सोचते हैं मैं लड़कियों में इच्छुक हूं. मुझे ऐसा सुनना अच्छा लगता है. लेकिन मैं ऐसी नहीं हूं. बस ये क्लियर करना चाहती हूं.

मैं अपनी गर्लफ्रेंड्स के करीब हूं. कभी कभी मैं उन्हें गाल की बजाय लिप्स पर kiss करती हूं. ये मेरी पर्सनैलिटी है.

लोग सोचते हैं मुझे लड़कियां पसंद हैं, पर ऐसा नहीं है. मेरा कभी किसी लड़की के साथ लिंकअप नहीं रहा है.

अंजुम रिलेशनशिप में हैं. वे मार्केटिंग प्रोफेशनल रोहित जाधव को डेट कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने अपने रिलेशन को ऑफिशियल किया है.

एक्ट्रेस को पिछली बार सीरियल कुंडली भाग्य में देखा गया था. फिलहाल वे खतरों के खिलाड़ी 13 में पार्टिसिपेट कर रही हैं.