19 July 2025
PHOTO: Instagram @nzoomfakih
'कुंडली भाग्य' फेम अंजुम फकीह जल्द 'छोरियां चली गांव' शो में दिखाई देंगी. फैन्स उनका देसी अंदाज देखने के लिए एक्साइटेड हैं.
PHOTO: Instagram @nzoomfakih
इस बीच उन्होंने अपने पास्ट रिलेशनशिप पर बात की है. एक्ट्रेस ने एक्स बॉयफ्रेंड रोहित जाधव के साथ ब्रेकअप पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है.
PHOTO: Instagram @nzoomfakih
टेली मसासा को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि 'जब हमें प्यार होता है. हम बहुत खुश होते हैं. खुले दिल से उसको अपनाते हैं. मुझे लगता है कि हमें ब्रेकअप को भी इसी तरह लेना चाहिए.'
PHOTO: Instagram @nzoomfakih
अंजुम ने कहा कि 'क्योंकि रिश्ते जहां पर हैं, वहां पर अनबन होगी. वहां ब्रेकअप भी होंगे. जैसे हम प्यार में पड़ जाते हैं तो खुले दिल से स्वागत करते हैं.'
PHOTO: Instagram @nzoomfakih
'वैसे ही हमें ब्रेकअप को भी गले लगाना चाहिए और उनसे मायूस नहीं होना चाहिए.' एक्ट्रेस से जब पूछा गया कि उनका ब्रेकअप कब हुआ, तो उन्होंने कहा कि 'वो तभी हो गया था.'
PHOTO: Instagram @nzoomfakih
'मेरी दिक्कत ये है कि मैं चीजें डंके की चोट पर करती हूं. बस मैं कहूंगी कि अगर कोई रिश्ता टूटता है, जैसे 10-15 साल पुरानी दोस्ती, तो बुरा लगता है.'
PHOTO: Instagram @nzoomfakih
एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि उनका अभी भी प्यार पर से विश्वास नहीं उठा है. अंजुम ने 2022 में रोहित जाधव संग रिलेशन कंफर्म किया था. लेकिन 2024 में दोनों का ब्रेकअप हो गया.
PHOTO: Instagram @nzoomfakih