शादी कर रहा 36 साल का एक्टर, बारात में लेकर जाएगा 110 साल पुरानी तलवार, विदेशी है दुल्हन

8 July 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

टीवी एक्टर मनित जौरा को बहुत-बहुत बधाई हो! आखिर मनित रियल लाइफ में शादी करके अपना घर बसाने जा रहे हैं.

विदेशी गर्लफ्रेंड संग शादी कर रहा एक्टर

जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा. एक्टर मनित जौरा जर्मन बेस्ड गर्लफ्रेंड को लंबे समय से डेट कर रहे हैं और अब वो शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.   

ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मनित जौरा 9 जुलाई को विदेशी गर्लफ्रेंड संग शादी रचाएंगे.

विदेशी गर्लफ्रेंड संग 36 साल के मनित की शादी उदयपुर में इंडियन ट्रेडिशन के अनुसार होगी. कपल की शादी इंटीमेट तरीके से होगी. 

रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय रीति रिवाजों से शादी रचाने के बाद मनित और उनकी जर्मन बेस्ड गर्लफ्रेंड दिसंबर में यूरोप में कोर्ट मैरिज भी करेंगे. 

दुल्हन का नाम तो अभी सामने नहीं आया है. लेकिन ईटाइम्स को सूत्र ने बताया- मनित जब 10 साल पहले अपने एक प्रोजेक्ट के लिए विदेश गए थे, तब उनकी मुलाकात उनकी गर्लफ्रेंड से हुई थी. विदेश में वो एक्टर को डांस सिखाती थीं.

दोनों की पहले दोस्ती हुई और फिर उन्हें प्यार हो गया. पहले उन्होंने सोचा था कि वो यूरोप में अगले साल शादी करेंगे, लेकिन मनित के पिता की तबीयत अचानक बिगड़ गई.

मनित के पिता को कैंसर हो गया है. उनकी कीमोथेरेपी चल रही है. वो चाहते हैं कि दोनों इसी साल शादी करें, इसलिए मनित और उनकी गर्लफ्रेंड शादी के लिए राजी हो गए. 

मनित की होने वाली दुल्हन भले ही विदेशी हैं, लेकिन उनकी शादी राजपुताना अंदाज में पूरे रिति-रिवाजों के साथ होगी. रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर बारात में अपने पूर्वजों की 110 साल पुरानी तलवार लेकर जाएंगे.

मनित से जब उनकी शादी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. हालांकि, एक्टर ने शादी की बात कुबूल करते हुए कहा कि उन्हें उनकी लाइफ पार्टनर मिल गई है.

मनित कई टीवी सीरियल्स में भी काम कर चुके हैं. उन्होंने 'कुंडली भाग्य', 'प्रेम बंधन', 'राम मिलाए जोड़ी' और 'अदालत' समेत कई शोज में काम किया है.