TV का हिट एक्टर, पर बॉलीवुड हीरो बनने से डरा? बोला- मुझे यहां इज्जत...

5 March 2024

Credit: Dheeraj Dhoopar

हैंडसम हंक एक्टर धीरज धूपर टीवी की दुनिया का बड़ा नाम हैं. धीरज की चार्मिंग पर्सनैलिटी पर फीमेल फैंस फिदा रहती हैं. 

बॉलीवुड से डरे धीरज?

धीरज अब एक नए शो 'रब से है दुआ' में नजर आ रहे हैं. ये शो मुस्लिम कम्युनिटी पर बेस्ड है. शो में धीरज के किरदार का नाम सुबहान सिद्दीकी है. 

प्रमोशन के दौरान इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में धीरज ने बताया की टीवी का हिट एक्टर होने के बाद भी आखिर वो बॉलीवुड से क्यों दूर हैं? इस पर धीरज बोले-हर टीवी एक्टर की ख्वाहिश होती है कि वो बिग स्क्रीन पर दिखे.

मेरा भी बड़े पर्दे पर काम करने का सपना है, लेकिन मैं इसके लिए मीडियम स्विच नहीं करूंगा. अगर मुझे फिल्मों में शानदार रोल मिलते हैं, जैसे में टीवी पर करता हूं, तो मैं जरूर काम करना चाहूंगा. 

मैं आज जो कुछ भी हूं, वो टीवी की वजह से हूं और मैं उसकी इज्जत करता हूं. मैंने वेब शो किया, जो सुपरहिट हुआ, लेकिन साथ-साथ मैंने टीवी पर भी काम किया. 

मैं इस समय Tatlubaaz 2 की शूटिंग में बिजी हूं और साथ ही नए शो में भी काम कर रहा हूं. मैं अपने लिए ऐसी जगह बनाना चाहता हूं, जहां मैं एक साथ हर मीडियम में काम कर सकूं. 

धीरज धूपर की बात करें तो उन्होंने करीब 6 साल तक 'कुंडली भाग्य' शो में करण लूथरा बनकर राज किया. हालांकि, इस शो के बाद उनके बैक टू बैक दो सीरियल फ्लॉप रहे थे, जिनमें शेरदिल शेरगिल और सौभाग्यवती भव शामिल हैं.  

फिर 2019 में धीरज ने पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में भी ट्राई किया, लेकिन फिर कोविड आ गया और उनका करियर वहां नहीं चल पाया. अब धीरज फिर से टीवी पर अपनी दमदार पहचान बनाना चाहते हैं.