8 April 2025
Credit: Instagram
बॉलीवुड एक्टर कुणाल खेमू अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी फिटनेस के लिए भी जाने जाते हैं. उनका हालिया फोटो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
एक्टर ने अपनी कुछ सेल्फीज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसमें उनका बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन देख हर कोई हैरान हो रहा है.
कुणाल ने फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'जस्ट चेकिंग'. फिर क्या था सोहा अली खान भी अपने पति के इस पोस्ट पर चुटकी लेते हुए कहती हैं, 'सच-सच बताओ क्या चेक कर रहे हो'.
सोहा अली खान के इस कमेंट पर फैंस भी मजे लेने लगे. वहीं कई यूजर कुणाल की बॉडी की तारीफ कर रहे हैं, तो कोई उनसे जिम जाने की प्रेरणा ले रहा है.
कुणाल खेमू और सोहा अली खान, लंबे समय तक डेट करने के बाद साल 2014 में शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और कई खास मोमेंट को फैंस से शेयर करते रहते हैं.
कुणाल खेमू एक्टर के साथ-साथ डायरेक्टर भी हैं. बतौर डायरेक्टर उनकी पहली फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस' है, जिसे काफी पसंद किया गया था.
वहीं, सोहा अली खान बहुत जल्द फिल्म 'छोरी 2' में नजर आने वाली हैं. फिल्म में वो नेगेटिव रोल में हैं.