7 मार्च 2023 फोटो सोर्स:  इंस्टाग्राम

कुणाल खेमू की बॉडी देखकर करीना के उड़े होश, बोलीं- अरे, अरे टू हॉट

कुणाल खेमू ने बनाई बॉडी

बॉलीवुड एक्टर कुणाल खेमू अपनी एक्टिंग के साथ-साथ फिटनेस के लिए भी जाने जाते हैं. अब एक्टर ने अपने एब्स को फ्लॉन्ट किया है. 

कुणाल ने एक मिरर सेल्फी को सोशल मीडिया पर शेयर किया. इसमें उन्हें गले में चेन और ब्लैक एंड व्हाइट शॉर्ट्स पहने देखा जा सकता है.

इस फोटो के चर्चे खूब हो रहे हैं. ऐसे में कुणाल की तारीफ उनकी भाभी करीना कपूर खान ने भी की है.

करीना ने फोटो पर कमेंट किया- अरे, अरे टू हॉट. इसके अलावा ईशान खट्टर, राजकुमार राव संग कई फैंस भी कुणाल की तारीफ करने में लगे हैं.

कुणाल खेमू, सोहा अली खान के पति हैं. इसके चलते वो सैफ अली खान और उनके परिवार के काफी करीब हैं.

सैफ और कुणाल के बीच अच्छी दोस्ती है. वो करीना कपूर के साथ भी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं.

त्योहारों और पार्टियों में सोहा और कुणाल को सैफ और करीना के साथ हैंगआउट करते देखा जाता है.

फिल्मों की बात करें तो कुणाल खेमू को पिछली बार फिल्म लूटकेस में देखा गया था. वो एक्टिंग के साथ-साथ डायरेक्शन में भी हाथ आजमा चुके हैं.