कौन हैं अमिताभ बच्चन के दामाद?
एक्टर कुणाल कपूर अपने ओटीटी डेब्यू अवॉर्ड को जीतने के लिए चर्चा में आ गए हैं.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्रामऐसे में जीजाजी कुणाल को अभिषेक बच्चन ने बधाई दी है.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्रामअब आप सोच रहे होंगे कि आखिर कुणाल कपूर, अभिषेक के जीजा जी कैसे हुए?
फोटो सोर्स: इंस्टाग्रामकुणाल कपूर असल में अमिताभ बच्चन की भतीजी नैना के पति हैं.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्रामनैना बच्चन, अमिताभ के भाई अजिताभ बच्चन की बेटी हैं.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्रामसाल 2015 में कुणाल और नैना ने शादी की थी. जनवरी 2022 में उन्हें अपना पहला बच्चा हुआ था.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्रामकुणाल कपूर को ओटीटी डेब्यू अवॉर्ड अपनी सीरीज द एम्पायर के लिए मिला है.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम Pic Credit: urf7i/instagramइस सीरीज में कुणाल ने मुगल बादशाह बाबर का रोल निभाया था.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्रामकुणाल को आजा नचले, डॉन 2 और लव शव ते चिकन खुराना जैसी फिल्मों में भी देख जा चुका है.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम