20 साल की लड़की का पिता बनेगा 25 का एक्टर, यूजर्स ने पीटा माथा, बोले- यही बाकी था

14 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

कुमकुम भाग्य सीरियल में जल्द ही एक बड़ा ट्विस्ट होने जा रहा है. शो में 20 साल का लीप लेने वाला है. 

सीरियल का अजब-गजब ट्विस्ट

ऐसे में खबर है कि शो में लीड किरदार निभाने वाले कृष्णा कौल जल्द ही शो से बाहर होंगे लेकिन उससे पहले वो कुछ सीन जरूर फिल्मा के जाएंगे. 

कृष्णा कुछ दिनों तक सीरियल में होने वाली नई एंट्री के पिता के रोल में नजर आएंगे. इस खबर ने ऑडियन्स को हैरान कर दिया है. 

इसकी वजह है कृष्णा की उम्र. एक्टर खुद ही 25 साल के हैं और सीरियल होने वाले लीप और ट्विस्ट के हिसाब से वो 20 साल की लड़की के पिता का रोल निभाएंगे. 

ये जानकर फैंस ने अपना माथा पीट लिया है. कई यूजर्स कमेंट कर कह रहे हैं कि यही बाकी था क्या. मेकर्स से कह रहे हैं कि अरे, थोड़ा तो ऐज गैप के बारे में सोचो.

हालांकि कृष्णा कॉल को इस बात से कोई दिक्कत नहीं है. उन्होंने कहा- 'हम कुमकुम भाग्य में तब आए, जब 2018 में यह लीप ले रहा था. मैं निराश नहीं हूं क्योंकि मुझे परफॉर्म करने का काफी मौका मिला.

मेरे किरदार रणबीर के अलग-अलग शेड्स थे और मुझे शो में बहुत सारी चीजें करने का मौका मिला. प्यार में पड़ने से लेकर एक्शन सीन और पिता बनने तक, मैंने यह सब किया है.

मुझे खुशी है कि मुझे एकता कपूर के शो में डेब्यू करने का मौका मिला. कई वर्षों तक इसने शानदार टीआरपी हासिल की है. मैं पूरी टीम को मिस करूंगा क्योंकि सेट पर काम करना मजेदार था.

'कुमकुम भाग्य' में कृष्णा कौल, मुग्धा चापेकर और टीना फिलिप लीड रोल्स में हैं. शो ने हाल ही में 900 एपिसोड पूरे किए थे.