16 March, 2023 Photos: Instagram

37 साल की एक्ट्रेस बीमारी में खुद को भूली, कैमरे पर रो पड़ीं, बोलीं- थक चुकी हूं

शिखा सिंह को क्या हुआ?

कुमकुम भाग्य फेम एक्ट्रे्स शिखा सिंह टफ फेज से गुजर रही हैं. शिखा ने इंस्टा पर अपना रोते हुए वीडियो शेयर किया है.

शिखा का ये इमोशनल वीडियो फैंस की आंखें नम कर रहा है. एक्ट्रेस ने बताया कि वो बीमार होकर थक चुकी हैं. नहीं पता उनके साथ क्या गलत है.

कैप्शन में शिखा ने लिखा- लंबे वक्त से मैं खुद के जैसा फील नहीं कर रही. अब मैं खुद को मिस कर रही हूं.

एक्ट्रेस का ये पोस्ट करना था कि फैंस और सेलेब्स उन्हें मजबूत रहने की सलाह देने लगे. सभी ने शिखा को ढेर सारा प्यार भेजा.

शिखा ने अपने वीडियो में ये नहीं बताया कि उन्हें आखिर हुआ क्या है. वे किस तकलीफ में हैं. फिर भी फैंस उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.

शिखा वीडियो में बीमार लग रही हैं. वे इमोशनल हैं. कभी अपने आंसू छुपाती, तो कभी पोछती दिखती हैं. शिखा बेहद टेंशन में नजर आ रही हैं.

शिखा ने इस मुश्किल वक्त में अपनी बेटी को बेस्ट थेरेपी बताया है. एक्ट्रेस को फैंस और करीबियों का जो प्यार मिला है, उसका शिखा ने आभार जताया है.

शिखा ने पोस्ट में बताया कि वे अभी तक इसका पता लगा रही हैं कि उनके साथ क्या गलत है. वे मेंटली और मेडिकली मुश्किल समय से जूझ रही हैं. 

शिखा ने माना कि वक्त के साथ सब ठीक हो जाएगा. वे बताती हैं सुबह उठकर बेटी से जो उन्हें प्यार मिलता है, उससे वे काफी अच्छा फील करती हैं.

शिखा लंबे समय से इंडस्ट्री में काम कर रही हैं. मां बनने के बाद उन्होंने ब्रेक लिया था. वे आखिरी बार नागिन 6 में छोटे से रोल में दिखीं.