pooja bannerjee 1 CopyITG 1745899757898

शादी के 8 साल बाद दूसरी बार मां बनेगी एक्ट्रेस, गोदभराई में चहकती दिखी, फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

AT SVG latest 1

29 Apr 2025

Credit: Instagram

pooja bannerjee 7ITG 1745899744970

पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं. एक्ट्रेस जल्द ही अपने सेकेंड बेबी को जन्म देने वाली हैं.

दूसरी बार मां बनेगी एक्ट्रेस

pooja bannerjee 11 CopyITG 1745899755085

मगर डिलीवरी से पहले एक्ट्रेस की बेबी शॉवर सेरेमनी हुई. एक्ट्रेस ने गोदभराई के फंक्शन से अपने फोटोज फैंस संग शेयर किए हैं. 

pooja bannerjee 2 CopyITG 1745899759275

बेबी शॉवर में एक्ट्रेस वेस्टर्न लुक में दिखाई दीं. पूजा बनर्जी ने रेड ड्रेस पहनी, जिसमें वो सुपर स्टनिंग लग रही हैं.

pooja bannerjee 1 CopyITG 1745899757898

रेड ड्रेस संग एक्ट्रेस ने गोल्डन जूलरी को टीमअप किया. लाइट ग्लोइंग मेकअप और ओपन हेयर में पूजा सुपर स्टनिंग लगीं. 

गोदभराई की तस्वीरें शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- #Pregnant #babynumber2 #mammaToBe #BabyShower

pooja bannerjee 1 - CopyITG-1745899747975

pooja bannerjee 1 - CopyITG-1745899747975

Screenshot 2025 04 29 094045ITG 1745899879791

एक्ट्रेस ने बेबी शॉवर सेरेमनी से एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वो अपनी गर्ल गैंग संग मस्ती करती दिखीं. 

pooja bannerjee 11 CopyITG 1745899755085

पूजा बनर्जी के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ नजर आया. कमेंट सेक्शन में फैंस उन्हें दूसरी बार मां बनने को लेकर एडवांस में बधाई दे रहे हैं. 

pooja bannerjee 4ITG 1745899739089

बता दें कि पूजा की पहले से एक 3 साल की बेटी है. एक्ट्रेस अब दूसरी बार मां बनने वाली हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक,पूजा की डिलीवरी जून में होगी. 

pooja bannerjee 9 CopyITG 1745899750983

बता दें कि पूजा ने 2017 में संदीप सेजवाल से शादी की थी. शादी के 8 साल बाद दूसरे बच्चे का पेरेंट बनने पर कपल काफी खुश है.