'कुमकुम भाग्य' फेम टीवी एक्ट्रेस शिखा सिंह मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. एक्ट्रेस लंबे समय से बीमार हैं.
37 साल की शिखा ने अब ईटाइम्स संग बातचीत में अपनी बीमारी और तबीयत के बारे में जानकारी दी है.
शिखा ने कहा कि पिछले दो महीने उनके लिए काफी मुश्किल रहे हैं. वो दो महीने से बेड रेस्ट पर हैं. वो कुछ भी नहीं कर पा रही हैं.
एक्ट्रेस ने बताया कि दो महीने पहले उन्हें स्कीन एलर्जी हुई थी, जिसके बाद टेस्ट में ऑटो-इम्यून कंडीशन के बारे में पता चला. डॉक्टर ने एक्ट्रेस को दवाइयां दी हैं.
शिखा ने कहा- लेकिन एक या दो दिन के अंदर मुझे बहुत ज्यादा Acid Reflux होने लगा.
'डॉक्टर्स ने कुछ और टेस्ट्स कराने की सलाह दी थी, लेकिन कुछ भी पता नहीं चला. डॉक्टर्स ने कहा कि कुछ घबराने की बात नहीं है.'
'लेकिन मैं खिचड़ी या हल्के खाने के अलावा कुछ भी नहीं खा पाती हूं. '
शिखा ने कहा पिछले महीने उनकी तबीयत में थोड़ा सुधार हुआ था. इसलिए वो बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए Nairobi गई थीं, लेकिन वहां उनकी तबीयत फिर से बिगड़ गई थी.
'तबीयत खराब होने की वजह से हॉस्पिटल में एडमिट होना पड़ा. जब से हम लोग घर वापस आए हैं, मैं सिर्फ आराम कर रही हूं.'
'मैं हेल्पलेस महसूस कर रही हूं, क्योंकि डॉक्टर Acid Reflux का कारण पता नहीं लगा पा रहे हैं और मैं क्यों रेगुलर फूड नहीं खा पा रही हूं.'
शिखा ने कहा- मैं जल्दी ठीक होना चाहती हूं. पेंडेमिक के बाद से कई लोग हेल्थ इश्यूज का सामना कर रहे हैं. हमें एक दूसरे को प्यार और सपोर्ट करने की जरूरत है.