सालों से बोर कर रहे ये TV शोज, वही घिसी पिटी कहानी, लीप से ऑडियंस परेशान

14 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

फेमस शो कुमकुम भाग्य को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. चर्चा है जल्द सीरियल में जनरेशन लीप आने वाला है. पुराने एक्टर्स को नई कास्ट रिप्लेस करेगी.

इन शोज ने किया बोर

ये न्यूज कईयों को एक्साइट कर रही है. लेकिन कई फैंस हैं जो मेकर्स के बार-बार शो में लीप लाने, घिसी पिटी कहानी को सालों से दिखाने पर बोर हो गए हैं.

कुमकुम भाग्य 9 साल से टेलीकास्ट हो रहा है. TRP के लिए कई दफा कहानी, स्टार्स बदले. कभी ये फॉर्मूला काम आया और कभी नहीं. लेकिन ऐसा कब तक चलेगा, ये फैंस जानना चाहते हैं.

कुमकुम भाग्य इकलौता शो नहीं, जो सालों से लोगों को बोर करने पर तुला है. ऐसे कई और डेली शोज भी हैं, जिनसे ऑडियंस अब तौबा करने लगी है. जानते हैं...

कुंडली भाग्य 7 सालों से आ रहा है. इसमें भी जनरेशन लीप आ चुका है. ऑडियंस शो के कंटेंट से ऊब चुकी है. वही प्यार-शादी-बिछड़ने का एंगल देख लोग थक गए हैं.

ये रिश्ता क्या कहलाता है 14 सालों से टीवी ऑडियंस के दिलों में राज कर रहा है. शो को इतने सालों तक चलाने के लिए मेकर्स ने स्टोरी पर खूब मेहनत की है.

शो की टीआरपी में उतार चढ़ाव आता रहा है. लेकिन अब इस सीरियल को जबरदस्ती खींचा जा रहा है.

उडारियां शो जब शुरू हुआ था इसे लोगों ने खूब प्यार दिया. फिर आया 20 साल का लीप, अब शो में पहले वाली बात नहीं रही.

3 साल पहले शुरू हुए शो 'गुम है किसी के प्यार में' ने कभी बार्क रेटिंग में रूल किया था. अनुपमा को टक्कर दी. लेकिन लीप के बाद शो की कहानी को खास रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है.