शादी के 7 साल बाद दूसरी बार मां बनी एक्ट्रेस, बेटे को दिया जन्म, पूरी हुई फैमिली 

7 June 2025

Credit: Instagram

मुबारक हो! कुमकुम भाग्य फेम पूजा बनर्जी दूसरी बार मां बन गई हैं. आज सुबह ही उन्होंने बेटे को जन्म दिया है.

दूसरी बार मां बनीं पूजा बनर्जी 

एक्ट्रेस के हसबैंड संदीप सेजवाल ने दूसरी बार पापा बनने की खबर को कंफर्म किया है. संदीप ने TOI से बात करते हुए कहा कि पूजा ने सुबह ही बेटे को जन्म दिया.

हम सब काफी एक्साइटेड हैं. पूजा और बच्चे दोनों ठीक हैं. वहीं पूजा ने कहा कि हम सभी आपके साथ ये खबर शेयर करके बहुत खुश हैं.

 अब हमारी फैमिली 3 से 4 हो गई है. मैं और बेबी दोनों ही अच्छे हैं. पूजा बनर्जी की एक तीन साल की बेटी भी है और बेटे के जन्म के बाद उनकी फैमिली कंप्लीट हो गई है. 

पूजा और संदीप अपनी पर्सनल लाइफ को हमेशा से ही प्राइवेट रखना पसंद करते हैं. पर उन्हें अकसर ही सोशल मीडिया पर पेरेंट्स जर्नी शेयर करते देखा जाता है.

बेटे के जन्म के बाद अब पूजा और संदीप अपनी जिंदगी का नया चैप्टर शुरू करने के लिए तैयार हैं.

पूजा ने 2018 में संदीप सेजवाल से शादी रचाई थी. शादी के बाद वो एक बेटी की मां बनीं. उन्हें कई टीवी शोज के लिए जाना जाता है. उन्होंने दूसरी प्रेग्नेंसी के दौरान काम से ब्रेक लिया हुआ है.