11 April 2023 PC: Instagram

'स्मृ‍ति ईरानी की मदद से मिला सपनों का घर', एक्ट्रेस बोली- वो स्पेशल हैं

'स्मृति ईरानी हैं स्पेशल'

ख्याति यश केसवानी ने 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में सेजल विरानी का रोल प्ले किया था. इस शो में उन्होंने स्मृति ईरानी के साथ स्क्रीन शेयर की थी.

Pic Credit: Getty Images

एक्ट्रेस ने अब स्मृति ईरानी के बारे में खास बातें शेयर की हैं. उन्होंने कहा कि स्मृति रियल लाइफ में भी तुलसी विरानी की तरह काफी केयरिंग हैं. 

Pic Credit: Getty Images

ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में ख्याति केसवानी ने कहा- स्मृति ईरानी को लोग दोस्त, को-एक्टर या पॉलिटिशियन की तरह देखते होंगे, लेकिन मेरे लिए वो बहुत स्पेशल हैं. 

Pic Credit: Getty Images

एक्ट्रेस ने बताया कि स्मृति ईरानी की वजह से वो अपना पहला घर खरीद पाई थीं. इसके लिए वो उनकी शुक्रगुजार रहेंगी. 

Pic Credit: Getty Images

'उन्होंने मुझे मेरा पहला घर दिलाने में काफी मदद की. साल 2004 में मुझे होम लोन मिलने में मुश्किल हो रही थी. मैंने शो के सेट पर अपनी परेशानी स्मृति ईरानी के साथ शेयर की थी.' 

Pic Credit: Getty Images

'इसके बाद उन्होंने बैंक के साथ मेरी मीटिंग फिक्स कराई और बैंक अचानक से मुझे लोन देने के लिए तैयार हो गया.' 

Pic Credit: Getty Images

एक्ट्रेस ने कहा- हो सकता है कि स्मृति ईरानी को अब ये इंसीडेंट याद ना हो, लेकिन मैं ये कभी नहीं भूल सकती. वो बहुत केयरिंग हैं, उन्हें लोगों को खुश करना आता है. 

Pic Credit: Getty Images

ख्याती की बात करें तो वो कुमकुम भाग्य में पल्लवी का रोल प्ले कर रही हैं. शो में वो अपने निगेटिव रोल को एन्जॉय कर रही हैं. 

Pic Credit: Getty Images

कुमकुम भाग्य टीवी के टॉप सीरियल्स में से एक है. शो में हर दिन नए ट्विस्ट्स एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं.

Pic Credit: Getty Images