'कुमकुम भाग्य' की मुग्धा का शादी के 9 साल बाद हो रहा तलाक, किया ऐलान, फैंस शॉक्ड

5 अप्रैल 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

टीवी शो 'कुमकुम भाग्य' की एक्ट्रेस मुग्धा चाफेकर और उनके पति रविश देसाई अलग हो गए हैं. इस बात का ऐलान कपल ने एक जॉइन्ट स्टेटमेंट में किया है.

मुग्धा-रविश हुए अलग

मुग्धा और रविश, शादी के 9 साल बाद तलाक ले रहे हैं. इस बारे में रविश देसाई ने इंस्टाग्राम पर बयान जारी कर बताया है. बयान के मुताबिक, अलग होने का फैसला दोनों ने आपसी सहमति से लिया है.

रविश देसाई के शेयर किए बयान में लिखा है- बहुत सोचने समझने के बाद मैंने और मुग्धा ने अलग होने और अपने अलग रास्तों पर जाने का फैसला किया है. हमें अलग हुए एक साल हो गया है. साथ में हमारा सफर दोस्ती, प्यार और इज्जत के साथ खूबसूरत रहा.'

'हम अपने फैंस, शुभचिंतकों और मीडिया से दरख्वास्त करते हैं कि वो हमें सपोर्ट करें और इस मुश्किल वक्त में प्राइवेसी दें. किसी भी फेक न्यूज और बयान पर विश्वास न करें. आपके प्यार के लिए शुक्रिया.'

मुग्धा चाफेकर ने अपने सोशल मीडिया पर इस बयान को शेयर नहीं किया है. एक्ट्रेस की ये चुप्पी फैंस को अजीब लग रही है. बीते काफी वक्त से मुग्धा और रविश साथ नजर नहीं आए है. इसे लेकर भी उनके फैंस ने कई बार कमेंट किए थे. 

रविश और मुग्धा ने दिसंबर 2016 में धूमधाम से शादी रचाई थी. दोनों की मुलाकात सीरियल 'सतरंगी ससुराल' के दौरान हुई थी. इसी के सेट पर दोनों एक दूसरे के प्यार में पड़े.

मुग्धा चाफेकर ने अपने टीवी करियर की शुरुआत सीरियल 'पृथ्वीराज चौहान' में संयोगिता के रोल से की थी. इन दिनों उन्हें 'कमकम भाग्य' में प्राची के रोल में देखा जा रहा है. एक्टर कृष्ण कौल संग उनकी जोड़ी हिट है.

रविश देसाई की बात करें तो टीवी के साथ-साथ विज्ञापनों का भी जाना-माना चेहरा हैं. इसके अलावा उन्हें 'मेड इन हेवन', 'शी' 'स्कूप' जैसी वेब सीरीज और 'विजय 69' फिल्म में भी देखा जा चुका है.