10 May 2025
Credit: Instagram
'कुमकुम भाग्य' फेम एक्टर कृष्ण कौल इस समय अपने परिवार की सेफ्टी को लेकर काफी ज्यादा चिंता में हैं.
दरअसल, कृष्ण जम्मू के रहने वाले हैं. उनका परिवार अभी भी जम्मू में है, जहां पाकिस्तान लगातार हमले कर रहा है.
एक्टर ने अब एक इमोशनल पोस्ट शेयर की है. कृष्ण कौल ने बताया कि मिसाइल अटैक के बाद उन्होंने जम्मू में अपने परिवार की खैरियत जानने के लिए उन्हें कॉल किया था और परिवार के रिएक्शन ने उनका दिल जीत लिया.
एक्टर कृष्ण कौल ने अपनी पोस्ट में लिखा- जम्मू में अपने परिवार से बात की. वो अपने रूम में बैठकर भी ब्लास्ट की तेज आवाज सुन पा रहे थे.
पूरी तरह से ब्लैकआउट सिचुएशन में रहकर वो अपनी खिड़कियों से ड्रोन को देख पा रहे थे. लेकिन एक बार भी उनकी आवाज में डर नहीं सुनाई दिया.
उन्हें हमारे डिफेंस सिस्टम और मोदी जी पर पूरा भरोसा है. मुझे बहुत खुशी है कि हम सही पक्ष में हैं. भारतीय रक्षा बलों का धन्यवाद.
बता दें कि इससे पहले एक्टर अली गोनी ने भी बताया था कि वो देश से बाहर शूटिंग कर रहे हैं. मगर हमलों के बीच उनकी फैमिली जम्मू में फंसी है. उन्हें परिवार की चिंता है.
अली ने अपनी पोस्ट में इंडियन एयर फोर्स का भी शु्क्रिया अदा किया था. एक्टर ने लोगों से जम्मू के लोगों के लिए दुआ करने की भी अपील की.