हुसैन कुवाजरवाला एक समय पर टीवी के मोस्ट पॉपुलर और हैंडसम एक्टर्स में शुमार थे. उनकी चॉकलेटी पर्सनैलिटी पर फैंस फिदा रहते थे.
टीवी पर हो रही हुसैन की वापसी
हुसैन कुवाजरवाला को टीवी शो 'कुमकुम: प्यारा सा बंधन' से खूब फेम मिला था. जूही परमार संग उनकी जोड़ी के दर्शक दीवाने हो गए थे. उन्होंने 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' शो में भी लीड रोल प्ले किया था.
टीवी सीरियल के साथ हुसैन ने रियलिटी शोज में भी अपना दबदबा बनाए रखा. उन्होंने होस्टिंग से लेकर डांसिंग तक, रियलिटी शोज की दुनिया में खूब धमाल मचाया.
हुसैन ने इंडियन आइडल, शाबाश इंडिया, कुछ कर दिखाना है, किसमें कितना है दम, खुलजा सिम सिम जैसे टीवी की दुनिया के कई बड़े शोज होस्ट किए.
एक्टर ने पत्नी संग नच बलिए 2 में भी पार्टिसिपेट किया था. उन्होंने शो में अपने डांसिंग स्किल्स का ऐसा जादू बिखेरा कि वो शो के विनर बन गए.
खतरों के खिलाड़ी 6 शो में भी हुसैन अपना दमखम दिखा चुके हैं. एक समय पर उन्हें रियलिटी शोज का किंग कहा जाने लगा था.
लेकिन फिर करियर के पीक पर हुसैन अचानक टीवी की दुनिया से गायब हो गए. उन्होंने साल 2013 में फिल्म Shree से अपना बॉलीवुड डेब्यू भी किया था. लेकिन फिल्मों में वो अपना सिक्का जमा नहीं पाए.
आखिरी बार उन्हें साल 2018 में सब टीवी के शो 'सजन रे झूठ मत बोलो' में देखा गया था. इस शो के बाद से हुसैन कहीं नजर नहीं आए. उनका चार्म भी फीका पड़ गया.
फैंस उन्हें लंबे समय से मिस कर रहे हैं. लेकिन अब 5 साल के लंबे गैप के बाद हुसैन टीवी पर अपनी वापसी करने जा रहे हैं.
हुसैन कुवाजरवाला अब इंडियन आइडल 14 को होस्ट करते दिखेंगे. शो में उन्होंने अपनी एंट्री को कंफर्म कर दिया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस शो से हुसैन को अपनी खोई हुई पहचान वापस मिलेगी या नहीं?