30 Apr 2025
Credit: Kuldeep Sareen
बॉलीवुड एक्टर कुलदीप सरीन हाल ही में नुसरत भरूचा और सोहा अली खान की फिल्म 'छोरी 2' में नजर आए. इन्होंने प्रधान जी का किरदार अदा किया.
कुलदीप को मुंबई आए हुए 39 साल से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन उन्हें लगता है कि वो अब तक कहीं न कहीं स्ट्रगल ही कर रहे हैं.
प्रोजेक्ट्स और करियर में आए चैलेंजेज पर कुलदीप ने खुलकर बात की. फ्री प्रेस जर्नल संग बातचीत में कुलदीप ने बताया कि उन्होंने थियटर से एक्टिंग की शुरुआत की थी.
बीच में कुछ अलग-अलग तरह के काम भी किए, जिससे वो पैसा कमाकर मुंबई में रह सकें. सिगरेट बेची, फर्नीचर की दुकान पर काम किया.
पैसा कमाया, जिसके बाद कुलदीप को 'डॉन', 'तलाश' और 'सांड़ की आंख' जैसी फिल्मों में काम करने का मौका मिला.
मुंबई में चाहे जितने भी चैलेंजेज कुलदीप ने फेस किए हों, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी. अपने आप को फिल्मों में जिंदा रखा.
हालांकि, कुलदीप का कहना है कि इंडस्ट्री लगातार समय के साथ बदल रही है. आजतक उन्हें वो रोल नहीं मिल पाया है जिसके वो हकदार हैं.