दहेज को बढ़ावा-बाघिन ने किया सिरदर्द, टीवी पर सीरियल की कहानी पर भड़के यूजर्स 

2 Feb 2024

Credit: Instagram

टेलीविजन की दुनिया में हर दिन कई नये सीरियल आते हैं. कुछ अपनी अनोखी कहानी की वजह से हिट हो जाते हैं. वहीं कुछ सास-बहू ड्रामा शुरू होने से पहले लोगों को खलने लगते हैं. 

 शोज की कहानी पर उठे सवाल 

इस महीने टीवी की दुनिया में ऐसे ही दो नये शोज आने वाले हैं, जिन्हें लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी हुई है. पहला शो  'कुछ रीत जगत की ऐसी है' है. 

सोनी टीवी के नये सीरियल की लीड एक्ट्रेस मीरा देओस्थले हैं. वहीं उनके अपोजिट जान खान हैं. सीरियल की कहानी दहेज के खिलाफ लड़ाई पर आधारित है.  

शो के प्रोमो में दिखाया जाता है कि बेटी की शादी बड़े घर में हो और वो आराम से रह सके. इसके लिए बेटी का पिता अपनी सारी जमा-पूंजी उसके ससुराल वालों को दे देता है.

पर शादी के बाद लड़की के सामने दहेज की हकीकत आती है, तो वो इसके खिलाफ लड़ने की ठानती है. शो के प्रोमो पर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक ने लिखा- ये बताओ कि KBC कब आएगा. दूसरे ने लिखा- ऐसी रिपीट कहानियां कब तक बनती रहेंगी.

वहीं दूसरे ने लिखा कि पहले सीरियल में दहेज को प्रमोट करो, उसके बाद उसके खिलाफ लड़ाई दिखाओ क्या ड्रामा है. वहीं कई लोग मेकर्स पर सवाल कर रहे हैं कि क्या टेलीविजन के पास कोई नहीं कहानी नहीं बची है.

वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर ‘बाघिन’ शो की भी चर्चा है. शो की लीड एक्ट्रेस अनेरी वजानी हैं. ‘बाघिन’ की कहानी मनुष्य और जानवर के बीच संघर्ष को उजागर करती है.

शो 8 फरवरी से ओटीटी और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म अतरंगी पर ऑनएयर होगा. सीरियल के प्रोमो में बाघिन के रूप में अनेरी वजानी लोगों का ध्यान खींचती दिख रही हैं. 

दर्शकों का मानना है कि नागिन के बाद अब बाघिन देखकर क्या करेंगे. एक अन्य दर्शक ने शो के प्रोमो पर कमेंट करते हुए लिखा- ये मास्टरपीस नहीं, बल्कि डिजास्टर साबित होने वाला है. 

कुछ दर्शकों का कहना है कि टीवी पर कब तक नागिन, बाघिन और दहेज प्रथा पर बन रहे शो देखते रहेंगे. कुछ अलग बनाने के चक्कर में ऐसे शोज बनाकर बोर मत करो. देखते हैं कि लोगों के रिएक्शन का मेकर्स पर क्या असर होता है.