एरिका फर्नांडिस ने खुलासा किया कि करियर के शुरुआती दौर में उन्हें मानसिक यातनाएं झेलनी पड़ी थी.
टीवी का जाना माना नाम एरिका 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' सीरियल से पहले साउथ
की फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.
एरिका ने कहा- ''जब साउथ फिल्मों में काम करना शुरू किया तो ब्रेस्ट को बेहतर दिखाने के लिए पैड लगाने को कहा जाता था''
'ये बातें मुझे परेशान करती थी. मैं अपने आप पर सवाल उठाने लगी थी. क्या मैं अच्छी नहीं लगती, क्या मुझमें कमी है?'
''इस तरह की बातों ने मुझे इन्ट्रोवर्ट बना दिया. मैं लोगों से बात नहीं करती, क्योंकि मैं किसी से ऐसी बातें नहीं सुनना चाहती थी.''
''मेरे स्वाभिमान के साथ खेला गया था. मुझे खुद को इससे बाहर निकालना था. क्यों लोग जैसे हैं वैसे खुद को एक्सेप्ट नहीं करते हैं.''
''जब मुझे फिल्म से रिप्लेस किया गया, मुझे लगा क्या इन्हें नहीं पता था कि मैं ऐसी ही दिखती हूं. मैंने उसके बाद वजन भी बढ़ाया.''
''लेकिन मेरी हर कोशिश बेकार रही. मगर इस प्रोसेस के बाद मैं और स्ट्रॉन्ग बनकर उभरी हूं. यही जिंदगी है.''