1 February 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

'पठान' से मिले 'कुछ कुछ होता है' के साइलेंट सरदारजी, पहले से बदल गए इतने

परजान ने शेयर की फोटो

शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' का डंका थिएटर्स में खूब बजता नजर आ रहा है. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

फिल्म ने न जाने कितने रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. हर तरफ सिर्फ 'पठान' की चर्चा हो रही है. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

शाहरुख के फैन्स एक बार नहीं, न जाने कितनी बार इस फिल्म को देखने थिएटर पहुंच रहे हैं.

सोर्स- इंस्टाग्राम

इन्हीं में से एक 'कुछ कुछ होता है' के साइलेंट सरदारजी भी हैं.

सोर्स- इंस्टाग्राम

शाहरुख खान संग इन्होंने काम किया है और यह बादशाह के बहुत बड़े फैन हैं. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

इस साइलेंट सरदारजी का रियल नाम परजान दस्तूर है. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

परजान की मुलाकात हाल ही में 'पठान' से हुई थी. इसकी जानकारी एक्टर ने सोशल मीडिया पर दी.

सोर्स- इंस्टाग्राम

परजान ने कैप्शन में लिखा, 'जब परजान, पठान से मिले.'

सोर्स- इंस्टाग्राम

परजान दस्तूर 31 साल के हो गए हैं. कुछ समय पहले ही इन्होंने शादी रचाई है. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

साल 2017 के बाद से परजान स्क्रीन से गायब नजर आ रहे हैं. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

हम तो इंताजर कर रहे हैं कि कब यह स्क्रीन पर वापस आकर अपनी क्यूट स्माइल से फैन्स का दिल जीतेंगे.

सोर्स- इंस्टाग्राम