नशे में दोस्त संग हुईं इंटीमेट, कराना पड़ा अबॉर्शन, विवादित है इस एक्ट्रेस की जिंदगी

6 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सेक्रेड गेम्स से लाइमलाइट पाने वाली कुब्रा सैत फिल्मों में भले ही फ्लॉप रही हैं, लेकिन ओटीटी की दुनिया में वो बड़ा नाम हैं. 

जब विवादों में रहीं एक्ट्रेस

कुब्रा सैत अब काजोल संग वेब सीरीज द ट्रायल में नजर आने वाली हैं. इस सीरीज से कुब्रा को सक्सेस मिलेगी या नहीं ये तो नहीं पता, लेकिन एक्ट्रेस की जर्नी को देखेंगे तो उन्होंने फिल्मों से ज्यादा कंट्रोवर्सी से सुर्खियां बटोरी हैं.

एक्ट्रेस ने अपनी किताब 'ओपन बुक: नॉट क्वाइट ए मेमॉयर' में अपनी जिंदगी के कई डार्क सीक्रेट्स खोले हैं.

एक्ट्रेस ने किताब में अपनी प्रेग्नेंसी से जुड़ा शॉकिंग खुलासा भी किया. एक्ट्रेस की किताब में कुल 24 चैप्टर्स हैं. एक चैप्टर में एक्ट्रेस ने अपने वन नाइट स्टैंड के बारे में बताया है. 

कुब्रा सैत ने कहा- साल 2013 में जब वो 30 साल की थीं, तब वो अंडमान एक ट्रिप पर गई थीं. इस दौरान नशे की हालत में वो अपने एक दोस्त के साथ फिजिकल हो गई थीं. 

कुछ दिन बाद जब उनके पीरियड्स मिस हुए तो उनकी प्रेग्नेंसी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. एक्ट्रेस के इस खुलासे पर काफी बवाल हुआ था. 

खुलासे के बाद टाइम्स को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा था- एक हफ्ते बाद मैंने अबॉर्शन कराने का फैसला किया था. मैं उसके लिए तैयार नहीं थी. मुझे नहीं लगता कि मैं अभी भी रेडी हूं.

'मुझे ये समझ नहीं आता कि महिलाओं पर 23 की उम्र में शादी और 30 की उम्र में बच्चे पैदा करने का प्रेशर क्यों होता है? मुझे पता था कि मैं इसके लिए तैयार नहीं हूं और मुझे कोई अफसोस भी नहीं है.'

सिर्फ इतना ही नहीं कुब्रा सैत 17 साल की उम्र में मोलेस्ट भी हो चुकी हैं. एक्ट्रेस ने बताया था कि उनका यौन शौषण  उनके ही एक करीबी अंकल ने किया था. 

कुब्रा अपनी जिंदगी से जुड़े ऐसे कई डार्क सीक्रेट्स का खुलासा कर चुकी हैं. एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने सलमान खान की फिल्म रेडी से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. हालांकि, उनका रोल काफी छोटा था. 

एक्ट्रेस को पहचान सेक्रेड गेम्स से मिली. अब वो वेब सीरीज द ट्रायल में दिखेंगी, जो 14 जुलाई से स्ट्रीम होगी.