इंटीमेट सीन से पहले हीरो को मनाया, किया Kiss, फिर फूट-फूटकर रोई एक्ट्रेस

फोटो: इंस्टाग्राम

12 मई 2023

एक्ट्रेस कु्ब्रा सैत सीरीज सेक्रेड गेम्स में कुकू का रोल कर फेमस हुईं. उनका किरदार काफी बोल्ड था.

कुब्रा ने की नवाजुद्दीन की तारीफ

सेक्रेड गेम्स में एक्ट्रेस ने जमकर इंटीमेट और न्यूड सीन्स दिए. जिसकी लोगों के बीच खूब चर्चा हुई.

एक इंटरव्यू में कुब्रा ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ इंटीमेट सीन्स शूट करने के एक्सपीरियंस को साझा किया. बताया एक्टर सेट पर कितना शरमाते थे.

एक्ट्रेस ने कहा- नवाजुद्दीन के साथ इंटीमेट सीन उनके पहले दिन का आखिरी शूट था. इस सीन को पूरा करने में उन्हें 7 टेक लगे.

7वां टेक होते होते वे भूल चुकी थीं कि उन्हें शूट करते हुए कितना वक्त हो गया है. उन्हें मुश्किल से कट सुनाई पड़ता था.

वे सीन खत्म होने के बाद जमीन पर गिरीं. वे इतनी थक गई थीं कि बेकाबू होकर रोने लगीं. फिर नवाज-अनुराग ने उन्हें उठाया.

कुब्रा ने नवाजुद्दीन को शानदार इंसान और अद्भुत को-एक्टर बताया. उनके मुताबिक, क्रेजी इंटीमेट सीन्स की शूटिंग के वक्त वे शरमाते थे.

एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें उन इंटीमेट सीन्स के शूट होने से पहले नवाजुद्दीन के साथ फ्रेंडली माहौल क्रिएट करना पड़ता था. ताकि वे शूटिंग के दौरान सहज हों.

वे कहती हैं- मैं जाती थी और उनके गालों पर किस करती थी. फिर कहती- चल ना सीन करते हैं. ये मेरा काम है. मुझे ऐसा माहौल बनाना पड़ा था.

कुब्रा कई फिल्मों और वेब सीरीज में काम कर चुकी हैं. लेकिन सेक्रेड गेम्स में निभाए किरदार से लोग उन्हें आज भी जानते हैं.