'शूर्पणखा के किरदार के ल‍िए मेरी नाक है परफेक्ट, फिर भी नहीं म‍िला रोल' बोलीं कुब्रा

5 Mar 2025

Credit: Kubbra Sait

रणबीर कपूर की फिल्म 'रामायण' दर्शकों के बीच काफी सुर्खियों में है. नितेश तिवारी इस फिल्म का निर्देशन संभाल रहे हैं. कई किरदार हैं जो धीरे-धीरे फैन्स के सामने आ रहे हैं, जिन्हें सेलेब्स निभाते नजर आएंगे. 

कुब्रा ने कही ये बात

फिल्म में शूर्पणखा का रोल कुब्रा सैत निभाने वाली थीं, लेकिन उन्हें रिजेक्शन का सामना करना पड़ा. इसके बारे में कुब्रा ने खुद कन्फर्म किया है.

कुब्रा ने बॉलीवुड बबल संग बातचीत में कहा- मैं फिल्म का हिस्सा नहीं हूं, लेकिन जब मैंने फिल्म के लिए ऑडिशन दिया था तो मैं काफी एक्साइटेड थी. 

कुब्रा ने कहा- मेरी नाक जिस शेप में है वो शूर्पणखा के रोल के लिए शायद बेस्ट है. लेकिन मुझे कास्ट नहीं किया गया. क्योंकि मैं उस रोल के लिए परफेक्ट नहीं थी. 

"हालांकि, मैं इंतजार कर रही हूं कि आखिर कौन इस रोल को अदा करेगा. मैं शुक्रगुजार हूं कि मुझे कम से कम ऑडिशन देने का इस रोल के लिए मौका तो मिला."

"मेरे हाथ से ये रोल जरूर गया, लेकिन सबकुछ छिना नहीं है. मुझे तो खुशी बल्कि इस बात की है कि मुझे मौका दिया गया."