5 Sep 2025
Photo: Instagram @krystledsouza
क्रिस्टल डिसूजा अक्सर ही ट्रोल्स के निशाने पर रहती हैं. कभी कॉस्मेटिक सर्जरी करवाने को लेकर तो कभी पर्सनल लाइफ को लेकर.
Photo: Instagram @krystledsouza
हाल ही में क्रिस्टल ने ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब दिया. खासकर उन लोगों को जो उन्हें कॉस्मेटिक सर्जरी करवाने को लेकर ट्रोल करते हैं.
Photo: Instagram @krystledsouza
क्रिस्टल ने टेलीटॉक संग बातचीत में कहा- ब्यूटी आपके अंदर कॉन्फिडेंस भरती है. अगर आपको लगता है कि नाक ठीक करवाने की जरूरत है तो करवाओ.
Photo: Instagram @krystledsouza
अपने लिए करवाओ. लेकिन अगर आप अपने लुक्स से खुश हैं तो कुछ भी करवाने की जरूरत नहीं. मैंने कोई सर्जरी नहीं करवाई है. लेकिन अगर इंजेक्शन्स, फेशियल्स और फिलर्स करवाने की जरूरत होती है तो मैं करवाऊंगी.
Photo: Instagram @krystledsouza
क्योंकि उससे मेरा आत्मविश्वास ऊपर उठ रहा है. मैं उसको करवाने से ज्यादा सुंदर लग रही हूं. और ये मेरी च्वॉइस है. मैं न तो आपसे पैसे ले रही हूं.
Photo: Instagram @krystledsouza
न आपका समय लग रहा है, न ही आपका चेहरा है और न ही शरीर. सबकुछ मेरा है, और ये मेरी च्वॉइस है. बता दें कि क्रिस्टल ने हाल ही में मुनव्वर फारूकी के साथ एक वेब सीरीज की है.
Photo: Instagram @krystledsouza
इसका नाम है 'कॉपी'. ये एमएक्स प्लेयर पर रिलीज हुई है. क्रिस्टल आजकल अपने विदेशी बॉयफ्रेंड को लेकर भी ट्रोल हो रही हैं.
Photo: Instagram @krystledsouza