अब कृष्णा क्या करेंगे, जैकी श्रॉफ की नकल कर हुए हिट? पीछ पड़े ट्रोल्स, कश्मीरा ने दिया जवाब

16 MAY 2024

Credit: Instagram

जैकी श्रॉफ ने हाई कोर्ट में अर्जी देते हुए उनकी नकल उतारने वाले लोगों के खिलाफ लीगल एक्शन लेने की मांग की थी. साथ ही आगे से ऐसा ना हो इस पर रोक लगवाई है. 

कश्मीरा का करारा जवाब

जैकी का ऐसा करना यूजर्स के मुताबिक कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक के लिए मुसीबत का सबब बन गया है. 

क्योंकि कृष्णा अक्सर बिग बॉस, द ग्रेट इंडियन कपिल शो, या किसी स्टेज शो पर जैकी श्रॉफ की नकल करते दिख जाया करते थे. 

उन्हें जैकी के स्टाइल और भिड़ू कहने के अंदाज में काफी पसंद भी किया जाता रहा है, इसलिए यूजर्स का मानना है कि अब उनका करियर ठप्प हो जाएगा. 

ऐसे में अब कृष्णा क्या करेंगे? ये सवाल यूजर्स कृष्णा और उनकी पत्नी कश्मीरा दोनों से ही उनके पोस्ट पर कमेंट कर लगातार पूछ रहे हैं.

अब कश्मीरा ने इसका जवाब दिया है. एक्ट्रेस जैकी और कृष्णा की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा- ये उन सभी निराश फैंस के लिए जो हमें लगातार मैसेज कर रहे हैं...

मैं आपसे सिर्फ इतना कहना चाहती हूं कि प्लीज समझिए नकल करना ही दिल जीतने का सबसे बेहतर तरीका है. कृष्णा जग्गू दादा को प्यार करता है. 

कश्मीरा के इस पोस्ट पर कई सेलेब्स समेंत फैंस भी कमेंट कर उनका साथ दे रहे हैं. लिखते हैं- कृष्णा ने जग्गू दादा की इमेज को नए आयाम दिए हैं. वो बेस्ट हैं. 

वहीं कई और ने लिखा- कृष्णा मस्त एक्टर हैं, जग्गू दादा ना सही कोई और सही, लेकिन हमें यकीन है कृष्णा हमें एंटरटेन करने का नया तरीका ढूंढ ही लेंगे.