द कपिल शर्मा शो में जबसे अर्चना पूरन सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू को रिप्लेस किया है. अक्सर उनकी कुर्सी छिने जाने पर कमेंट होता है.
बीते दिनों कृष्णा अभिषेक शो में लौटे हैं. वापसी के बाद कृष्णा बार-बार अर्चना पूरन सिंह को सिद्धू का नाम लेकर डरा रहे हैं.
ऐसा एक बार फिर से हुआ है. शो का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कृष्णा (सपना) और राजीव ठाकुर के बीच झगड़ा चल रहा है.
राजीव, कृष्णा पर उनके थियेटर पर कब्जा जमाने का आरोप लगाते हैं. जवाब में कृष्णा ने कहा- यहां खुदाई हुई तो अंदर से सपना ब्यूटी पार्लर निकलेगा.
कृष्णा को काउंटर करते हुए राजीव ने कहा कि अगर थोड़ी और खुदाई हुई तो अंदर से हॉस्पिटल निकलेगा (सुनील ग्रोवर का जिक्र करते हुए).
दोनों के बीच नोकझोंक का ये सीन देख अर्चना पूरन सिंह खिलखिलाकर हंसती हैं. तभी कृष्णा ने उन्हें सिद्धू की याद दिला दी.
उन्होंने कमेंट करते हुए कहा- अर्चना जी आप क्यों इतना हंस रही हैं. अगर वहां खुदाई हो गई ना. तो फिर अंदर से कौन निकलेगा...
कृ्ष्णा की इस बात पर ऑडियंस जोर से सिद्धू चिल्लाने लगती है. वैसे ये पहली बार नहीं है जब सिद्धू के नाम से अर्चना को चिढ़ाया गया हो.
कॉमिक एक्ट में ये पंच कई बार ऐड किया गया है. अर्चना भी इसे जमकर एंजॉय करती हैं. उन्हें फैंस भी बेहद प्यार करते हैं.