कॉमेडियन-एक्टर कृष्णा अभिषेक अपनी अपकमिंग फिल्म द फायर ऑफ लव रेड को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज किया गया है.
टीजर लॉन्च के दौरान कृष्णा ने फिल्म के अलावा मामा गोविंदा के साथ चल रहे विवाद पर भी बात की.
मामा गोविंदा और मामी सुनीता आहूजा की नाराजगी पर बात करते हुए वो कहते हैं, हम एक फैमिली हैं.
koimoi से बात करते हुए आगे उन्होंने कहा, मैं उनसे प्यार करता हूं. जो भी कंट्रोवर्सी आती है, मैं ज्यादा देखता नहीं, क्योंकि उसके पीछे भी ढेर सारा प्यार है.
अगर मेरी मामी मुझसे गुस्सा हैं, तो ये भी उनका प्यार है. वहीं अगर मैं उन्हें लेकर कुछ कहता हूं, उनसे नाराज हूं, तो ये भी हमारा प्यार ही है. ये हमारा फैमिली मैटर है.
मामा और मामी के लिए कृष्णा के बदलते सुर बता रहे हैं कि अब वो अपने पारवारिक झगड़े को खत्म करना चाहते हैं.
इससे पहले भी उन्होंने कहा था, वो चाहते हैं कि गोविंदा आएं और उन्हें गाली देकर सारी चीजें खत्म करें.
वहीं द फायर ऑफ लव रेड पर बात करते हुए उन्होंने कहा, कश्मीरा ने फिल्म का टीजर नहीं देखा है. वो अमेरिका में हैं, तो हमने सोचा चलो लॉन्च करते हैं.
द फायर ऑफ लव रेड में कृष्णा के साथ पायल घोष, कंचन भोर, कमलेश सावंत और भरत दाभोलकर जैसे सितारे भी हैं.