मामा गोविंदा को जाएगा भांजी का वेडिंग कार्ड, कृष्णा ने बताया कैसे होगी शादी

7 Feb 2024

फोटो- सोशल मीडिया

कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक, शो 'OMG! ये मेरा इंडिया' सीजन 10 के साथ वापसी करने जा रहे हैं, जिसके लिए वो बेहद एक्साइटेड हैं. 

बहन की शादी कृष्णा ने की कन्फर्म

हाल ही में ई-टाइम्स ने कॉमेडियन से बहन आरसी की शादी को लेकर सवाल किया. कृष्णा ने न्यूज कन्फर्म करते हुए कहा कि हां, आरती शादी करने जा रही है. 

"और इस शादी का पहला कार्ड मामा गोविंदा और मामी सुनीता को जाने वाला है, ये मैं आप लोगों को सुनिश्चित कर रहा हूं."

"मैं आरती को समझा रहा हूं कि वो शादी पर ज्यादा खर्च न करे. हालांकि, हम लोगों को आरती की शादी का ऑफीशियल स्टेंटमेंट अभी जारी करना है. शादी के बारे में हम लोग आपको जल्द ही सारी डिटेल्स देंगे."

बता दें कि आरती सिंह बॉयफ्रेंड दीपक चौहान संग सात फेरे लेने वाली हैं. वो 38 साल की हैं. एक पब्लिकेशन के हवाले से पता लगा था कि आरती मुंबई में ही शादी करेंगी.

आरती शायद अप्रैल या फिर मई के महीने में शादी रचा सकती हैं. अभी तक वेन्यू उन्होंने बुक नहीं किया. जैसे ही वेन्यू एवेलेबल होता है, वो शादी की डेट्स फिक्स करेंगी. 

इसके अलावा आरती चाहती थीं कि वो डेस्टिनेशन वेडिंग करें, लेकिन बाद में उनका मन बदल गया और मुंबई में ही उन्होंने शादी करना तय किया.