26 MAR 2024
Credit: @Artisingh
टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह की होली भी बेहद मजेदार रही, उन्होंने अपने होने वाले पति संग एंजॉय किया.
एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर कर अपनी होली सेलिब्रेशन की झलक दिखाई, लेकिन साथ ही बॉयफ्रेंड का चेहरा छुपा लिया.
आरती ने स्टोरी पोस्ट की जहां वो बॉयफ्रेंड संग कोजी पोज में दिखीं. दोनों के चेहरे पर रंग लगा हुआ था.
आरती ने फोटो पर हैप्पी होली लिख सभी फैंस को विश किया. साथ ही अपनी लव लाइफ की झलक भी दिखाई.
आरती ने टीवी सेलेब्स और दोस्तों संग भी होली खेली. वीडियो में वो राजीव अदातिया संग मस्ती करती दिखीं.
वहीं अंकिता लोखंडे संग भी पोज किया और कॉमेडियन राजीव प्रभाकर के साथ रंग उड़ाए.
वीडियो में भाई-बहन का कैंडिड मोमेंट भी देखने को मिला. आरती ने कृष्णा संग सेल्फी शेयर की.
बता दें, आरती कृष्णा अभिषेक की छोटी बहन हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में कृष्णा ने कंफर्म किया था कि आरती अप्रैल में शादी कर सकती हैं.
लेकिन आरती ने अभी तक अपने बॉयफ्रेंड की पहचान को सीक्रेट रखा है. देखते हैं एक्ट्रेस कब ये रिवील करती हैं.