दर्द में गोविंदा की भांजी, तन्हाई में बीत रहे दिन, बोलीं- परवाह नहीं 

14 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

टेलीविजन एक्ट्रेस आरती सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर पैनिक अटैक को लेकर बात की है.

पैनिक अटैक पर बोलीं आरती

वो लिखती हैं- कई बार ऐसा होता कि आप खुद को अकेला और सुन्न महसूस करते हैं. मैं पैनिक अटैक से पीड़ित हूं. 

'मुझे लगता है कि मैं अकेली हूं. हर दिन उठती हूं और लड़ती हूं.' आगे उन्होंने लिखा- वक्त के साथ सब कुछ बदल जाता है. मुझे पता कि ना जाने कितने लोग हैं, जो इससे पीड़ित हैं. 

'आप सभी से इतना ही कहना है कि मुश्किल समय में आप अकेले नहीं हैं. ऊपरवाला आपके साथ है. आपको देख रहा है और आगे बढ़ने की हिम्मत दे रहा है.' 

'मुझे अब इस बात की कोई फिक्र नहीं है कि कौन क्या कहेगा. मुझे इतना जरूर पता है कि जो भी ये पोस्ट पढ़ रहा है, उसे पता चल जाएगा कि वो अकेला नहीं है.'

पोस्ट के अंत में वो लिखती हैं कि भगवान आपके साथ है. आप हंसते-मुस्कुराते रहें.

वर्कफ्रंट की बात करें, तो गोविंदा की भांजी और कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह ने 2007 में एक्टिंग डेब्यू किया था. उन्होंने टीवी शोज से करियर की शुरुआत की थी. 

वो मायका, उतरन, ससुराल सिमर का, बिग बॉस 13 जैसे शोज के लिए जानी जाती हैं. इन दिनों उन्हें उम्मीद की रोशनी श्रावणी शो में देखा जा रहा है.