(Source: Arti Singh & Rajiv Adatia) 3 Feb, 2023

कृष्णा अभिषेक की बहन ने गुपचुप रचाई शादी? दूल्हे को देख चौंक जाएंगे

आरती सिंह का दूल्हा कौन?

कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. आपको भी ये जानकर शॉक लगेगा कि आरती सिंह दुल्हन बनी हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

आरती ने ब्याह रचा लिया है. अब आरती के पति कौन हैं जानना नहीं चाहेंगे? आरती सिंह के पति हैं बिग बॉस 15 में दिखे राजीव अदातिया.

क्यों चौंक गए ना आप भी? राजीव और आरती ने इंस्टा पर वेडिंग फोटो शेयर की है. 

दोनों ने तुन वेड्स मनु के स्टार कंगना और माधवन के अंदाज में फोटो क्लिक कराई है. स्टेज पर राजीव अदातिया शालीन तरीके से स्माइल देते हुए बैठे हैं.

 वहीं आरती सिंह टल्ली होकर सोती दिख रही हैं. इस फोटो के सामने आने के बाद से फैंस और सेलेब्स में हड़कंप मच गया है.

 राजीव और आरती को यूं दूल्हा दुल्हन बने देख सभी शॉक्ड हो रहे हैं. इससे पहले आप हैरान होने की सीमा पार कर लें, आपको बता दें कि राजीव-आरती ने कोई शादी नहीं की है. 

दोनों कैलेंडर फोटोशूट के लिए दूल्हा दुल्हन बने हैं. राजीव और आरती की फोटो से नजर हटें तो जरा कैप्शन भी पढ़ लीजिए.

 राजीव ने लिखा- तनु वेड्स मनु 2.0 हाहाहहा आरु वेड्स राजू. हाहाहाहा. जोकिंग. हमने तनु वेड्स मनु लुक ग्लैम ऑन कैलेंडर के लिए लिया.

राजीव और आरती का ये पोस्टर वायरल हो रहा है. हर कोई उन्हें शादी की बधाई देते हुए मजे ले रहा है.

राजीव और आरती ने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें दोनों तनु वेड्स मनु के गाने घणी बावरी पर डांस कर रहे हैं. आपको कैसा लगा ये वेडिंग पोस्टर?