कृष्णा अभिषेक का शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन, फैन्स ने ली फिरकी, बोले- क्या फायदा, बनना 'सपना' है

26 Apr 2025

Credit: Krushna Abhishek

कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक अपनी कॉमिक टाइमिंग्स के लिए जाने जाते हैं. डांस भी शानदार करते हैं. फैन्स को एंटरटेन करने से पीछे नहीं हटते. 

कृष्णा का ट्रांसफॉर्मेशन

हाल ही में कृष्णा ने खुद की कुछ फिटनेस ट्रांसफॉर्मेशन की तस्वीरें शेयर कीं. इन्हें देखकर फैन्स शॉक्ड रह गए. कृष्णा इन फोटोज में अपनी बॉडी और टोन्स बायसेप्स फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं. 

फोटोज शेयर करते हुए कृष्णा ने कैप्शन में लिखा- पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त, मैं खुश हूं कि रास्ते पर निकल तो चुके हैं. मंजिल तक पहुंच जाएंगे.

"मैं खुद पर बहुत जल्द और भी काफी सारा काम करने वाला हूं." कृष्णा की इन फोटोज को देखकर फैन्स लगातार कॉमेंट्स कर रहे हैं. 

एक फैन ने लिखा- लुक्स और टैलेंट तो था ही, अभी बॉडी भी जुड़ गया. हमारा हीरो लव यू. आप काफी डैशिंग लग रहे हैं. 

एक और फैन ने लिखा, "क्या फायदा बॉडी बनाकर जब कपिल सर आपको सपना बना देंगे. वो आपको साड़ी पहनाकर ही कॉमेडी करवाएंगे."

बता दें कि कृष्णा अभिषेक को फिट रहने का बहुत शौक है. सिर्फ यही नहीं, बल्कि पत्नी कश्मीरा शाह भी फिटनेस को लेकर काफी जागरूक रहती हैं.