कृष्णा के बर्थडे पर पत्नी ने खरीदी लग्जरी कार, कॉमेडियन को लगा शॉक, बेटों से बोले- मेरा पैसा गया...

2 June 2025

Credit: Instagram

कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह टीवी टाउन के मोस्ट एडोरेबल और फेवरेट कपल हैं. दोनों का खट्टा-मीठा रिश्ता फैंस को काफी एंटरटेनिंग लगता है.

कश्मीरा ने खरीदी नई कार

हाल ही में कृष्णा अभिषेक ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. खास बात ये है कि पति कृष्णा के बर्थडे पर उन्हें गिफ्ट देने के बजाए कश्मीरा ने खुद को ही इलेक्ट्रिक कार गिफ्ट कर दी. 

पत्नी के कार खरीदने पर कृष्णा ने मजाकिया अंदाज में कहा- इलेक्ट्रिक कार लेके मुझे इलेक्ट्रिक शॉक दे दिया. 

कश्मीरा और कृष्णा अपने दोनों बेटों संग कार लेने शोरूम गए. कश्मीरा ने अपने व्लॉग में बताया कि वो लंबे समय से इलेक्ट्रिक कार लेने की सोच रही थीं. 

कृष्णा को लगा कि कश्मीरा ने उनके लिए गाड़ी बर्थडे गिफ्ट के तौर पर खरीदी है. लेकिन जब कृष्णा को पता चला कि कश्मीरा ने उनके बर्थडे पर खुद को ही कार गिफ्ट की है, तो वो हैरान रह गए.

कृष्णा मजाकिया अंदाज में बेटों से बोले- हंसों बच्चों हंसों, तुम्हारे बाप का पैसा कट गया है. 

जब कार डिलीवर हुई तो केक पर कश्मीरा का नाम था. शोरूम वाले बर्थडे बॉय कृष्णा का नाम लिखना भी भूल गए थे.

हालांकि, कृष्णा ने केक काटकर पत्नी-बच्चों सग नई कार का जश्न मनाया. कृष्णा-कश्मीरा ने बच्चों संग मिलकर पूजा की और नई कार का वेलकम किया. 

व्लॉग के अंत में कश्मीरा मजाकिया अंदाज में बोलीं- भगवान करे कृष्णा ऐसे ही चेक साइन करता रहे और मैं गाड़ियां खरीदती रहूं. फैंस भी कपल को नई गाड़ी खरीदने पर बधाई दे रहे हैं.