18 NOV 2024
Credit: Instagram
कश्मीरा शाह भयानक हादसे का शिकार हो गई हैं, उन्होंने खून से लथपथ कपड़े की फोटोज शेयर की और बताया कि वो बाल बाल बची हैं.
कृष्णा ने पत्नी कश्मीरा की हेल्थ अपडेट देते हुए बताया कि उनके चेहरे पर कांच लग गया है. हादसा तब हुआ जब वो विदेश में हैं. वहीं बताया कि वो पत्नी के साथ क्यों नहीं हैं.
कृष्णा बोले- ये एक बहुत बड़ी दुर्घटना थी. वो एक मॉल में थी और अचानक एक शीशे से टकरा गई. पूरा कांच लग गया है उसको.
वो बात नहीं कर पाई क्योंकि बहुत ज्यादा खून बह रहा था. लेकिन, उसे अस्पताल ले जाया गया और अब वो ठीक है.
मेरे लिए ये सबसे जरूरी बात थी, नहीं तो मैं आज रात ही अपनी टिकट बुक कर लेता. वो कैलिफॉर्निया के पाम स्प्रिंग्स में है, LA में नहीं, इसलिए मैं परेशान हो गया.
अगर वो एलए में होती, तो हमारे वहां बहुत सारे दोस्त होते, सब भागते उसके पास, एलए में मेरे एक स्पेशल डॉक्टर हैं, डॉ. अनिल, वो भी वहां जा रहे हैं.
कृष्णा आगे बोले- कश्मीरा को मेन चोट चेहरे पर लगी है. लेकिन वो कम से कम सुरक्षित तो है, तभी मैं शूटिंग कर रहा हूं, नहीं तो मैं कहां शूटिंग करूंगा?
बता दें, कश्मीरा ने फोटो शेयर कर लिखा था कि कुछ बड़ा होने वाला था, छोटे में निकल गया. बस उम्मीद है कि कोई दाग ना रह जाए.
कृष्णा फिलहाल नेटफ्लिक्स के कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो की शूटिंग कर रहे हैं. इसी वजह से वो कश्मीरा के पास नहीं जा पाए.