image

कश्मीरा का गंभीर एक्सीडेंट, चेहरे में धंसा कांच, पत्नी को अकेला छोड़ कहां बिजी कृष्णा?

AT SVG latest 1

18 NOV 2024

Credit: Instagram

kashmera shah 14

कश्मीरा शाह भयानक हादसे का शिकार हो गई हैं, उन्होंने खून से लथपथ कपड़े की फोटोज शेयर की और बताया कि वो बाल बाल बची हैं. 

घायल हुईं कश्मीरा

krushna abhishek kashmera shah

कृष्णा ने पत्नी कश्मीरा की हेल्थ अपडेट देते हुए बताया कि उनके चेहरे पर कांच लग गया है. हादसा तब हुआ जब वो विदेश में हैं. वहीं बताया कि वो पत्नी के साथ क्यों नहीं हैं. 

krushna abhishek kashmera shah 1

कृष्णा बोले- ये एक बहुत बड़ी दुर्घटना थी. वो एक मॉल में थी और अचानक एक शीशे से टकरा गई. पूरा कांच लग गया है उसको.

kashmera krushna

वो बात नहीं कर पाई क्योंकि बहुत ज्यादा खून बह रहा था. लेकिन, उसे अस्पताल ले जाया गया और अब वो ठीक है. 

image

मेरे लिए ये सबसे जरूरी बात थी, नहीं तो मैं आज रात ही अपनी टिकट बुक कर लेता. वो कैलिफॉर्निया के पाम स्प्रिंग्स में है, LA में नहीं, इसलिए मैं परेशान हो गया. 

image

अगर वो एलए में होती, तो हमारे वहां बहुत सारे दोस्त होते, सब भागते उसके पास, एलए में मेरे एक स्पेशल डॉक्टर हैं, डॉ. अनिल, वो भी वहां जा रहे हैं. 

image

कृष्णा आगे बोले- कश्मीरा को मेन चोट चेहरे पर लगी है. लेकिन वो कम से कम सुरक्षित तो है, तभी मैं शूटिंग कर रहा हूं, नहीं तो मैं कहां शूटिंग करूंगा?

image

बता दें, कश्मीरा ने फोटो शेयर कर लिखा था कि कुछ बड़ा होने वाला था, छोटे में निकल गया. बस उम्मीद है कि कोई दाग ना रह जाए. 

image

कृष्णा फिलहाल नेटफ्लिक्स के कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो की शूटिंग कर रहे हैं. इसी वजह से वो कश्मीरा के पास नहीं जा पाए.