1 May, 2023 Photos: Instagram

कृष्णा अभिषेक को 'द कपिल शर्मा शो' में लौटने से रोका, कौन है वो जिसने भड़काया?

कृष्णा का बड़ा खुलासा

'द कपिल शर्मा शो' में सपना का ब्यूटी पार्लर खुल चुका है. फैंस कृष्णा अभिषेक को शो में वापस देखकर खुश हैं.

कृष्णा मोनेटरी इश्यू की वजह से शो छोड़कर गए थे. मेकर्स संग फीस विवाद सुलझने के बाद उन्होंने कमबैक कर लिया है.

कृष्णा ने अब बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कॉमेडी शो में ना आने के लिए उनका ब्रेनवॉश किया गया था. उन्हें भड़काया गया था.

एपिसोड में सपना कहती है- अगर आप लोगों ने मुझे इतना मिस किया तो बुलाया क्यों नहीं? जवाब में कपिल ने कहा- अरे मैंने तुमको बुलाया था. तुम खुद ही नहीं आ रही थी, कहां थी तुम?

सपना ने तब कहा- मैं तो आ जाती कप्पू, पर उसने मेरा ब्रेनवॉश कर दिया था. फिर कपिल ने पूछा- किसने? सपना बोली- पैसों ने.

कृष्णा अभिषेक ने शो में आते ही अपना कॉमिक साइड दिखाकर फैंस को एंटरटेन कर दिया है. लोग उनकी यही कॉमेडी मिस कर रहे थे.

वैसे जिस फीस इश्यू के चलते कृष्णा ने शो छोड़ा था, लगता है उन्हें इसका फायदा हुआ है. तभी को उन्हें मोटी रकम मिलने की खबरें हैं.

सुनने में आया है कृष्णा अभिषेक को कॉमेडी शो के एक एपिसोड के लिए 10-12 लाख फीस मिल रही है.